झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त

जागरूक जनता के प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया आभार

झाबुआ । स्थानीय नगर निकायों में अपनी पसन्द के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के महापर्व नगर निकाय चुनाव में जिले के चार स्थानों पर जिलावासियों में 11 अगस्त को भारी उत्साह नजर आया।झाबुआ जिले की नगर पालिका परिषद झाबुआ सहित राणापुर , पेटलावद और थांदला नगर पंचायतों में सम्पन्न चुनावो में रिकार्ड मतदान कर मतदाताओ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उनकी इस महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने सभी जागरूक मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा भारत निर्माण में लोकतंत्र के पर्व रूपी प्रत्येक चुनाव की भूमिका महत्वपूर्ण होती है , जो मतदाताओ की जागरूक भूमिका के बिना सफल होना सम्भव नहीं।जिले के चारो नगर निकाय चुनावो में मतदाताओं ने बखूबी अपनी भूमिका दर्शायी हैं।भाजपा संगठन उनके प्रति आभार व्यक्त करता है।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।


जिले की चारों नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान होने पर सांसद एवं जिला कांग्रेस ने माना आभार, पार्टी की जीत तय

jhabua news
झाबुआ। 11 अगस्त को जिले की चारों नगरीय निकाय झाबुआ, रानापुर, थांदला एवं पेटलावद में मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने इस हेतु चार निकायों के मतदाताओं सहित जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं मीडिया के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया है एवं आषा व्यक्त की कि चारो निकायों में मतदाताओं का फैसला निष्चित ही हमारी पार्टी के पक्ष में होगा। सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उन्हें हर्ष है कि जिले की चारो निकायों में मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। कहीं भी कोई विवाद या झगड़े की स्थिति निर्मित नहीं हुई। उनके अनुसार मतदाताओं का रूझान इस बार कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि पूरे मतदान की प्रक्रिया के दौरान जिला एवं पुलिस प्रषासन तथा मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों ने तत्परता से सेवाएं दी, पार्टी उनके प्रति ह्रदय से आभारी है।

कार्यकर्ताओं एवं मीडिया के प्रति माना आभार
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने चुनाव प्रक्रिया में लगे समस्त कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता, जो निष्पक्ष भाव से पार्टी के प्रत्याषी को जीताने के लिए मतदान प्रक्रिया के समय पूरी तरह से तत्पर रहे, पार्टी उनकी निष्पक्ष सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करती है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया ने इस मतदान प्रक्रिया में निर्बाध रूप से अपना कर्तव्य निभाने वाली मीडिया एवं चारो निकायों के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

जनता का फैसला सर्वमान्य
नगरपालिका परिषद् झाबुआ से पार्टी की अधिकृत प्रत्याषी श्रीमती मन्नू डोडियार ने कहा कि निष्चित ही नगर एवं समस्त वार्डों में कांग्रेस प्रत्याषियों की जीत सुनिष्चत होगी, हमे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है एवं उनका जो फैंसला होगा, हमे मंजूर होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष राका, रमेष डोषी, जितेन्द्रप्रसार्द अिग्नहोत्री, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाष डामोर, लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, रिंकू रूनवाल, अविनाष डोडियार, वरूण मकवाना आदि ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सांसद कांतिलाल भूरिया एवं कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त किया आभार

झाबुआ 12 अगस्त। झाबुआ, थांदला, पेटलावद, राणापुर, जोबट, भाभरा, अलीराजपुर एवं सैलाना नगर परिषद के लिए कल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, चुनाव संचालक रमेश डोशी एव आशीष भूरिया, चुनाव संयोजक प्रकाश रांका, कार्यालय प्रभारी मानसिंह मेडा एवं हर्ष भट्ट, के अलावा संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस कमेटियों के जिला अध्यक्षों ने भी संसदीय क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों और नगर पालिका परिषद निर्वाचन में पार्टी की प्रतयक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले सभी सहयोगियों और मीडिया के प्रति आभार प्रकट किया है। इन नेताओं ने कहा है कि इस निर्वाचन के समय आम कांग्रेसजनों में पार्टी के प्रति जो लगाव पुनः देखने को मिला है वह संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में पार्टी की भावी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को अपनी यही एकजुटता और सक्रियता भविष्य में भी बनाए रखना होगी जिससे कि भविष्य के चुनावों में उसके पुराने दिन वापस लौट सके।

स्ट्रांग रूम मंे बंद ईवीएम की सुरक्षा की कांग्रेस, करेगी चैबीसों घंटे निगरानी

झाबुआ ।  रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के नगर पालिका निर्वाचन में क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने बताया है कि 11 अगस्त को संपन्न मतदान में प्रयोग की गई मतदान मशीनें (ईवीएम) प्रशासन द्वारा अलग -अलग स्थानों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। कांग्रेस ने वोटो के रूप में इन मशीनों में दर्ज ‘‘जन विश्वास’’ की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर पर भी समस्त स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डालकर चुनिंदा कांग्रेस कार्यकर्ता रात-दिन चोबीसों घंटे मतदान मशीनों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे। यह निगरानी 16 अगसत को मतगणना प्रारंभ होने तक लगातार जारी रहेगी। इस संबंध में कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं कलेक्टर, झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम जिले के कलेक्टरों से विधिवत अनुमति भी मांगी है। श्री भूरिया ने मतदान मशीनों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने जो सुरक्षा इंतजाम किये है, उनके प्रति पूर्ण सम्मान प्रकट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के शीर्ष सूत्रधारों एवं भाजपा के तिकड़मी नेताओं की ‘‘नीयत’’ और ‘‘बाजीगरी’’ पर कांग्रेस को कतई विश्वास नहीं है, क्योंकि वे चुनाव से जुड़े मामलों में कानूनी-गैर कानूनी कुछ भी कर और करवा सकते हंै। आखिर जिला प्रशासन की भी अपनी सीमाएं और मजबूरियां तो है ही। इन सीमाओं और मजबूरियों के मौजूद रहते मतदान मशीनों में  बद लाखों मतदाताओं के विश्वास के साथ 16 अगस्त को मतगणना प्रारंभ होने के पूर्ण कोई ‘‘खेल’’ न हो जाए, उसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने निगरानी की यह विशेष व्यवस्था की है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया है कि स्ट्रांग रूम के बाहर 11 अगस्त की रात्रि को कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ झाबुआ स्थित पाॅलेटेक्निक काॅलेज पहुंचे जहां पर झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र की ईवीएम मशीनें रखी गई है जिला प्रशासन द्वारा रात्रि में ईवीएम मशीन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे हटा लिए थे तथा स्र्टांग रूम के बाहर 100 मीटर की दूरी तक निगरानी करने वाले को रखने की बात कही थी जिसके विरोध में समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में जमकर धरना प्रदर्षन किया साथ ही झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम के सामने मतगणना के दिन तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही जिससे की ईवीएम मशीन की निगरानी रख रहे लोगों को भी सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों से अवगत होते रहें। साथ ही उन्हें स्ट्रांग रूम के पास ही सौने की अनुमति दी गई है। उन्होने अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रतिनिधियों से नियमानुसार निगरानी रखने की बात कही है। श्री भूरिया ने कलेक्टर एवं मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पर हमें कतई विश्वास नहीं है वे कभी भी निर्वाचन जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। भाजपा के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने चुनाव के वक्त झाबुआ नगर में रात्रि विश्राम के वक्त जिला प्रशासन एवं अधिकारियों पर दबाव बनाकर झाबुआ में अपने पक्ष में वोटिंग कराकर किसी भी तरह अप्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों को निर्देश दिये लेकिन झाबुआ के मतदाताओं का रूझाान कांग्रेस के पक्ष में है। इन्हीें बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन को चैतावनी देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ ईवीएम की निगरानी रखे एवं मतगणना होने तक इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। जिससे की लोकतंत्र कायम रहे। यदि इस बीच कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग की रहेगी।

 जहरीली दवाई पीने से मोत

 झाबुआ । गटटू पिता तानसिंह मावी उम्र 32 साल निवासी सदावा की जहरीली दवाई पीने से   मृत्यु हो गई। थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 18/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: