झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

जिले की तीन नगर पंचायतो में भाजपा ने फहराया जीत का परचम
  • तीनो स्थानों पर विजय जुलूस में शामिल होकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया आभार

jhabua news
झाबुआ। जिले के चार नगरीय निकायों में हुए चुनावो के परिणामो में से राणापुर , पेटलावद और थांदला नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।राणापुर में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुनीता गोविन्द अजनार 161 मतो से , थांदला में श्री बंटी डामोर 844 मतो से तथा पेटलावद नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर श्री मनोहर भटेवरा ने 1552 मतो से भाजपा की जीत का परचम फहराया।जिले के झाबुआ सहित चारो नगर निकायों पर विजय हुए भाजपा प्रत्याशियों को बधाई देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने इन क्षैत्रों के मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विजय प्रत्याशियों से कहा की वे समर्पित भाव से निरन्तर जनहित कार्यो के द्वारा जन सेवा में आगे रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के विस्तार को गति प्रदान करते रहे। इस अवसर पर उन्होंने राणापुर , थांदला और पेटलावद में निकाले गए विजय जुलुस में शामिल होकर विजय प्रत्याशियों को बधाई देते हुए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।


भाजपा ने हर्षोल्लास से मनाया ७१ वाँ स्वतंत्रता दिवस

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से स्थानीय सुखदेव विहार कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व पर प्रातः 7.30 बजे राष्ट्र ध्वज का ध्वजारोहण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा किया गया।ध्वजारोहण कर देशभक्ति के उदघोष लगाए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त जिला महामन्त्री श्री दिलीप कुशवाह , जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार , जिला कार्यालय मंत्री पण्डित महेंद्र तिवारी , अजजा मोर्चा पूर्व प्रदेश महामन्त्री श्री कल्याणसिंह डामोर ,अल्पसंख्यंक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ईरशाद कुरैशी , मण्डी अध्यक्ष श्री भँवरसिंह बिलवाल , नगर उपाध्यक्ष श्री अंकुर पाठक , जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री रामचंद्र भाबोर , श्री ओमप्रकश शर्मा , श्री यशवंत भंडारी , श्री हेमेन्द्र नागर , श्री भूपेश सिंगोड सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह लेंगे पदाधिकारियों की बैठक, अपेक्षित पदाधिकारी 18 से 20 अगस्त तक होंगे बैठको में शामिल

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय संगठन द्वारा तय योजना अनुसार पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह 18 , 19 और 20 अगस्त को मध्यप्रदेश प्रवास पर भोपाल आ रहे है।इन तीन दिनों में वे विभिन्न स्तरीय कई बैठको के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों के दायित्वों , लक्ष्यों के निर्धारण एवं नियमन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने बताया प्रदेश भाजपा से प्राप्त सूचना अनुसार यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह , इस वर्ष मई से सितम्बर के बीच अपने 110 दिवसीय एकल भारतीय प्रवास के दौरान 18 राज्यों में प्रवास कर 18 से 20 अगस्त भोपाल रहेंगे।यहाँ आयोजित बैठको के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह के समक्ष संवाद स्थापित करने के अवसर भी प्राप्त होंगे।इस दौरान वे समाज के विभिन्न वर्गो से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनने और उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों एवं संगठन से जोड़ने की भूमिका निभाएंगे। इस तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे भाजपा प्रदेश कार्यालय , पं. दीनदयाल परिसर , ई - 2 अरेरा कॉलोनी भोपाल में श्रेणीशरू बैठके लेंगे।श्रेणीशरू बैठको के सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने बताया 18 अगस्त को पाँच कालखण्डों में बैठके होंगी। प्रातः 10 बजे आयोजित संयुक्त बैठक में प्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारी , प्रदेश पदाधिकारी , प्रवक्ता , मीडिया प्रभारी , सह मीडिया प्रभारी , मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रिय पदाधिकारी , प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक , विभाग एवं प्रकल्प के प्रदेश संयोजक , जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संगठन , सांसद , विधायक , प्रांत एवं संभागीय संगठन मंत्री अपेक्षित रहेंगे।दोपहर 1.30 बजे आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी , जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी भाजपा संगठन प्रांत एवं संभागीय संगठन मंत्री , दोपहर 3 बजे सांसदों एवं विधायको की बैठक होगी , इसी प्रकार सायं 6 बजे आयोजित बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष , निगम मंडल , बोर्ड एवं प्राधिकरण ,महापौर व जिला पंचायत अध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे।इसी दिन रात्रि 8 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे।उन्होंने बताया 19 अगस्त को तीन बैठके होंगी जिनमें से प्रातः 9 बजे मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों की बैठक आहूत की गयी है, वहीं प्रातः 10 बजे विभागध् प्रकल्प के प्रदेश संयोजकों की बैठक तथा सायं 4.30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह पूर्व सांसद , पूर्व विधायको की बैठक लेंगे।श्री भावसार ने बताया तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन 20 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह चार चरणों में विभिन्न बैठके लेंगे।प्रातः 8.30 बजे होने वाली प्रथम बैठक में प्रदेश पदाधिकारी , प्रांत एवं संभागीय संगठन मंत्री , पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी तहत 6 माह से 1 वर्ष समयदानी विस्तारक अपेक्षित रहेंगे , द्वितीय बैठक प्रातः 10 बजे  चुनाव प्रबन्धन सम्बन्धी होगी , तृतीय बैठक में आई टी , सोशल मिडिया , प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अपेक्षित रहेंगे तथा सायं 4.30 बजे कोर ग्रुप की बैठक होगी।जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने जिला संगठन से जुड़े व उपरोक्त बैठको में अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता - पदाधिकारियों को उचित तिथि और समय पर अपनी उपस्थिति की सुनिश्चितता तय करने को कहा है।


श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिती द्वारा मटकी फोड का हुआ आयोजन
  • इस वर्ष भी पोलिटेक्निक काॅलेज टीम ने फोडी मटकी जिता 62 हजार का ईनाम

jhabua news
झाबुआ। “आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की” ओर भारत माता की जय के जय घोष के साथ मटकी फोड़ का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें कई गोपालो ने मटकी फोडने के लियें अपनी टीम के साथ आए। मंगलवार कों जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर स्थानिय राजवाड़ा चैक पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिती के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करीब 8 बजे से कि गई जिसमें बाहर से आए मिमिक्री कलाकार पवन भट्ट द्वारा अलग अलग फिल्मी कलाकारों में सन्नी देओल, संजय दत्त, जगदीप, अजय देवगन, अमरीष पुरी, नाना पाटेकर, शत्रुग्घन सिन्हा की आवाज निकालकर मटकी फोड़ कार्यक्रम देखने आए दर्षको का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा बाहर से आए कलाकार पवन का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजवाड़ा मित्र मंडल के बज्रेन्द्र (चून्नु) शर्मा, दौलत भावसार, व्यापारी संगठन के उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, मनोहर मोदी, बलवी सिंह सोहेल, अजय रामावत, विजय पाण्डें, समिति के उपाध्यक्ष अमित सिंह यादव (जादौन), रविराज राठौर, चंदर सिंह चंदेल, राजेष नागर उपस्थित थे। राजवाड़ा परिसर में स्थित श्री कृृष्ण जन्मोत्सव समिति के द्वारा मटकी फोड़ आयोजन की विजेता टीम को दी जाने वाली ईनामी राषी कुल 62 हजार रूपये रखी गयी थी। जिसमें राजवाड़ा मित्र मण्डल समिति के द्वारा ब्रजेन्द्र चुन्नु शर्मा के द्वारा 51 हजार रूपये की ईनामी राषी दी गयी शेष 11 हजार समिति के द्वारा रखी गयी थी। कार्यक्रम की शुरूआत बड़े ही हॅसी भरे मौहाल से शुरू की गयी। जिसमें सभी कृष्ण भक्तों द्वारा श्री कृष्ण भगवान के जयघोष के साथ की। इस अवसर पर मुबंई के कलाकार द्वारा मिमीक्री कर सभी को प्रसन्न कर दिया। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी संगठन के अध्यक्ष एवं समिती के संचालक नीरज राठौर एवं पंकज मोगरा ने किया । मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें प्रथम पारी में नरेन्द्र बिलवाॅल कालापान की टीम ने अपनी टीम के साथ मटकी फोड़ने का अच्छा प्रयास दिखाया। लेकिन उनके द्वारा बनाये पिरामिड को ठीक तरिके से बनाये नही रख पाने के कारण मटकी नही फुट पायी। दुसरे स्थान पर पोलीटेक्निक काॅलेज के छात्रो द्वारा मटकी फोडने की बारी आयी जिन्होने ना केवल अपनी टीम के साथ इस मटकी को फोडो ओर बडे ही व्यवस्थित ढंग से पिरामिंड बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया। रात्री में पौने 10 बजे के करीब ही महज एक ही प्रयास में पोलिटेक्निक काॅलेज छात्रो द्वारा मटकी फोड़ कर ईनाम की 62 हजार की राषी अपने नाम की। इस अवसर पर पोलिटेक्निक काॅलेज के छात्रों द्वारा मटकी फोडते ही श्री कृष्ण भगवान के जयकारे लगाने शुरू किये। हजारो की संख्या में दर्षको में राजवाड़ा चैक मे मटकी फोड कार्यक्रम में भाग लिया।

सकल व्यापारी संघ राजवाडा चैक पर ऋषभचन्द्रसूरीजी ने किया ध्वजा रोहण किया 

jhabua news
झाबुआ । 71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजवाडा चैक पर सकल व्यापारी संघ द्वारा धुमधाम  से मनाया गया । नगर में चातुर्मास के लिये विराजित राष्ट्रसंत आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के कर कमलों से राजवाडा चैक पर ध्वजा रोहण किया गया । इसके पूर्व नगर के सैकउो की संख्या में व्यापारियों एवं गणमान्य जनों ने नगर में  बोहरा समाज के इज्जी बेंड के साथ प्रभात फेरी आयोजित की जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुए राजवाडा चैक पहूंची जहां आचार्य देवेश के कर कमलो से ध्वजा रोहण किया गयाप । इस अवसर पर आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा ने मंगलाचरण के साथ  ही संबोधित करते हुए कहा कि इस सकल सृष्टि को नमन है जहां हमारा भारत देश बसा हुआ है । उन्होने  आल इज वेल के साथ कहा कि यहां सब कुछ ठीक है । मानव जाति एक है। जन्म लेने, खाने पीने सभी का एक ही तरिका है तो फिर हम अपने आप को सबसे अलग क्यो समझते है । । व्यापारी या उद्योगपति बन जाये तो अन्यों से अपने आपको अलग नही समझना चाहिये उंच नीच की भावना मानव के लिये ठीक नही होती है । अन्नदाता किसान होता है और कर दाता व्यापारी  होता है जो देश कीक आर्थिक स्थिति को बनाये रखता हेै । 70 वर्ष पूर्व आजादी का इस देश मे सूर्योदय हुआ था कई कुर्बानियों के बाद हमे आजादी मिली है । उन्हो ने आरगे कहा कि आजादी के समय राजनीति साफ सुथरी थी किन्तु इन 70 सालों में राजनीति का रूप विकृत हो गया है । पहले अच्छी छबि वाले को जनता चुनाव मे विजयी बनाती थी किन्तु आज स्थिति अलग है । बाहुबलियों का वर्चस्व हो गया है । आज पार्टियों की टिकीट के लिये लाईने लगी है  ।1857 से 1947 तक सैकडो ने बलिदान दिया तब कहीं जाकर हमे आजादी मिली है ।आजादी तो मिली किन्तु हमारी मानसिकता परतंत्र हो गई है टेक्नालाजी के इस युग में चैन की निंद तक चली गई है । उन्होने आगे कहा कि एक मजदुरी दिन भर मेहनत दकरने बाद रात मे चैन की निंद सोता है किन्तु हमारी जरूरते बढने से  बैंक बैलेंस बढाने की चक्कर मे हमारी निन्द गायब हो रही है, सोने के लिये निंद की गोलिया लेना पडती हे । आचार्य देवेश ने कहा कि अविश्वास की भावना बढने के चलते परस्पर प्रेम मे कमी आगई है । आजादी मे मुसलमानों के योगदान को भी हमे नही भुलना चाहिये । आचार्य श्री ने विदेशी वस्तुओं के बहिस्कार की बात कहते हुए कहा कि आज चाईनिज सामान के प्रति लगाव बढ गया है । सडके हमारी है कारे उनकी है, पेट हमारा है  खाना उनका है  शिक्षा हमारी है किन्तु बच्चों को विदेशी शिक्षा कान्वेट मे दिला रहे है  । बच्चों को अंग्रेजी पढा कर उन्हे अग्रेज बना रहे है ।अंग्रेजी पढाये जरूर किन्तु हमारी संस्कृति का ह्रास नही हो ना चाहिये । हाई ब्रिड अन्न का सेवन कर रहे है । आज कलम हमारी है किन्तु अखबारों में खबरे विदेशी है ।सभी मे घृणाई के भाव भरे हुए है । सरकारे आयेगी और जायेगी । गरीबी हटाने की बजाय गरीबों को हटाने का क्रम चल रहा है । ईमानदारी को कभी भी कागजों में पेंिकग नही किया जासकता है  । हम सभी को  इस देश मे महावीर के अपरिग्रह के सिद्धांत को अमल मे लाया जाना चाहिये । आज देश के घर घर मे 5-5 मोबाईल विदेशी है । विदेश हमारे यहां माल खपा कर कमा रहे है । जीवन बीमा तक विदेशी कंपनियों के हाथ मे चला गया है । आचार्य श्री ने कहा कि विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्वदेशी को अपनाना चाहिये । इस  अवसर पर मुनि रजत विजय जी ने भी अपने संबोधन में हजार वर्ष की गुलामी के बाद मिली आजादी का सहेजना हमारा नैतिक दायित्व है । हमारे देश के पूर्वजो ने जो इमारत बनाई है उस पर भी मनन करना होगा ।आज कृष्ण का जन्मोत्सव भी अजब संयोग है कृष्ण का जन्म कारावास मे हुआ था और हम आजादी का पर्व मना रहे है यह सन्देश ही कारावास से आजादी का प्रतिक है ।कृष्ण का जन्म प्रेम प्रस्फुटन का सन्देश देता है  औ र आज का दिन बंधन व आजादी का संयोग है । उन्होने कहा कि हमे विचारों से कभी भी गरीब नही बनना है । सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजवाडा चैक के मंच के उन्नयन के लिये सांसद निधि से 5 लाख देने की घोषणा के साथ ही नगर मे शववाहन के लिये 12 लाख की राशि दिये जाने की घोषणा की ।उन्होने आजादी पर्व एवं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी को बधाईया देते हुए शहीदों को नमन किया । सकल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बडी संख्या में नगर के व्यापारी, गणमान्यजन आदि उपस्थित रहें । इस अवसर पर नवकारसी का आयोजन राजेन्द्र रूनवाल की ओर से किया गया ।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ प्रधान कार्यालय प्रांगण में बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया

झाबुआ । 71 वें ’’स्वतंत्रता दिवस’ पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनियाद्वारा ध्वजारोहण किया गया ।  इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, कृषकों, ऋणी सदस्यों व ग्राहको को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दोैलत भावसार, बैंक उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिह राठौर, संचालक श्री मडुभाई, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एल.बडोले, श्री दिलीप कुषवाह, रामचन्द्र भाबोर, यषवंत भण्डारी, ओम शर्मा, जितेन्द्र पटेल, रमेष कटारिया, विमल दाणी, कल्याणसिंह डामोर, छीतूसिंह मेडा, हेमेन्द्र पटेल, भूपेष सिंगोड, नरेन्द्र कटारिया, बंटी ब्रजवासी, राजा ठाकुर, पत्रकार श्री आलोक ़िद्ववेदी, हरीष यादव, आर.बी.पिल्लई, आदि एवं कई गणमान्य नागरिकगण व सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी श्री बी.एल.कोठारी, आनंदविजयसिंह सक्तावत, सज्जनसिंह चैहान, आर.के.लालन, मनसुख भूरिया सहित बैंक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पेंषनरो एवं वरिष्ठ नागरिको ने मनाया जष्ने आजादी पर्व

झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ नागरिक फोरम एवं जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा धुमधाम से स्वतत्रंता दिवस मनाया गया ।  वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्याधर शर्मा द्वारा तिरंगा ध्वज फहाराया गया । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के अलावा बडी संख्या में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें । श्री शर्मा ने सभी को स्वतत्रंता दिवस की बधाईया दी ।

देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बाधा समा, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ली परेड की सलामी

झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन झाबुआ के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल झाबुआ, द्वितीय वन रक्षक झाबुआ, तृतीय होमगार्ड बल झाबुआ को प्रदान किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार एन.सी.सी. सीनियर, एन.सी.सी. जूनियर, जुनियर रेडक्रास दल, सीनियर रेडक्रास दल, गाइड दल झाबुआ, जूनियर स्काउट दल, सुभाष दल, परेड दल केथोलिक मिशन हा.से. विद्यालय झाबुआ, शौर्य दल एवं कोटवार दल  को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, द्वितीय केशव इन्टरनेश हायर सेकण्डरी स्कूल झाबुआ, तृतीय शा.कन्या उ.मा.वि.झाबुआ को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी में श्री उमांशकर मिस्त्री उप पंजीयक, श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद झाबुआ, श्री दयाराम मुवेल, विकास खण्ड समन्वयक झाबुआ, श्री तेजसिंह देव विकासखण्ड समन्वयक रामा, श्री प्रवीण पवार विकास खण्ड समन्वयक पेटलावद, म0प्र0 जन अभियान, श्री एल.एस. चारेल सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, श्रीमती सरोज मोर्य वरि. कृषि वि. अधिकारी, श्री दिपक भूरिया सहायक ग्रेड-2, श्री समय यादव सहायक ग्रेड-3 श्री डायालाल जोशी सामाजिक कार्यकत्र्ता, श्री मोईन काजी वाहन चालक, श्री जितेन्द्रसिंह सौलंकी, उ0श्रे0शि0 शा0मा0वि0 तलावली, निरीक्षक कौशल्या चैहान, उप निरीक्षक पल्लवी भाबर, उप निरीक्षक अंजली श्रीवास्तव, उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र डावर लिपिक स्थापना, सहायक उप निरीक्षक श्री उदयराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री लोकेन्द्र खेडे, सहायक उप निरीक्षक श्री प्रवीण नायम, सहायक निरीक्षक- श्री प्रकाश चैहान लिपिक, प्रधान आरक्षक राधा, प्रधान आरक्षक 491 श्री राजेश, आरक्षक 308 श्री सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 285 श्री संजय वर्मा, आरक्षक 202 श्री महेन्द्र, आरक्षक 70 श्री जयप्रकाश, डाॅ. राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी/जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0 अंतिम बडोल चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती सावित्री गोयल ए0एन0एम0, श्रीमती संगीता गुण्डिया परियोजना अधिकारी, श्री जयेन्द्रसिंह राठौर सहायक ग्रेड-2, श्री सुनील सक्सेना डाटा इंट्री आपरेटर, श्री राकेश वतनानी डाटा इंट्री आपरेटर, श्री प्रकाश सिंगाडिया निर्वाचन पर्यवेक्षक, श्री पेट्रीक रावत वनक्षैत्रपाल, श्री रशीद खां, वनपाल, श्री मोहनसिंह सिंगाड वनपाल, श्री जोरावर सिंह नायम वनरक्षक को प्रदान किया गया। दिव्यागजनो की उत्कृष्ट सेवाओ के लिए जिले को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार के उपलक्ष्य में गेल इण्डिया लिमिटेड के महाप्रबंधक को एवं श्री आर एस मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ, श्री सैयद अशफांक अली डिप्टी कलेक्टर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ श्री यशवन्त भण्डारी अध्यक्ष, श्री संजय काठी अध्यक्ष रोटरी क्लब आजद झाबुआ, श्री नीरज सिंह राठौर अम्बिका टेन्ट हाउस झाबुआ, श्री कमलेश राठौर आजाद, विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, डाॅ. श्री विजय सिंह निनामा, डाॅ. जी.एस.आवासिया, डाॅ. आय.एस.चैहान, श्री गजेन्द्र सिंह पंवार, श्री मयूर वैशपायन, श्री अरूण महाकुड, श्री बी.एल.अहिर, श्री प्रवीण भाबोर, श्री मनोज वसुनिया, श्री अरूण यादव, श्री दलसिंह ढाक, श्री कसरा डोडवा, श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर  जिला विकंलाग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ को पुरस्कृत किया गया।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 का परिणाम घोषित

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए आज 16 अगस्त को जिले के चार नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, राणापुर एवं पेटलावद के मतो की गणना की गई एवं गणना परिणामों की घोषणा के बाद निर्वाचित सदस्यो को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। झाबुआ नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिये मन्नू डोडियार इण्डियन नेशनल कांग्रेस को, थांदला नगरपालिका परिषद के लिए श्री बंटी सोहन डामोर भारतीय जनता पार्टी को, राणापुर नगरपरिषद के लिए सुनीता गोविन्द अजनार भारतीय जनता पार्टी एवं पेटलावद नगरपरिषद से भारतीय जनता पार्टी के मनोहर भटेवरा को निर्वाचित घोषित किया गया। पार्षद पद के लिये नगरपालिका परिषद झाबुआ में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 1 से पपीश पानेरी निर्दलीय, वार्ड क्र. 2 से नूरजहां अब्दुल इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 3 से शहनाज जाकीर हुसैन निर्दलीय, वार्ड क्र. 4 से साबीर फिटवेल इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र.5 से नरेन्द्र संघवी निर्दलीय, वार्ड क्र. 6 से अजय सोनी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 7 से अब्दुल रशीद कुरैशी इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 8 से प्रिती जितेन्द्र पंचाल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र 9 से सुनिता संतोष कहार निर्दलीय, वार्ड क्र 10 से उषा विवेक येवले इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 11 से शशि धूमसिंह डामोर इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र 12 से आयुषी भाबर इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 13 से जुवानसिंह गुण्डिया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 14 से हेमेन्द्र बबलू कटारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 15 से हेलन मेडा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 16 से रोशनी डोडियार इण्डियन नेशनल काग्रेस, वार्ड क्र. 17 से मालु डोडियार कांग्रेस, वार्ड क्र. 18 से नरेन्द्र राठौरिया निर्दलीय, निर्वाचित घोषित किये गये। थांदला नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 01 से गजेन्द्र सिंह चैहान, भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र 2 लक्ष्मण मोतीलालजी राठौड भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड. 3 से संदीप उर्फ गोलू उपाध्याय निर्दलीय, वार्ड क्र. 4 से रोहित भयू बैरागी भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र. 5 से अजब बाई अजगर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड. क्र. 6 श्रीमती राजल राजेश जैन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड क्र. 7 से आशुका कमलेश लोढा भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र. 8 से श्रीमती संगीता विश्वास सोनी भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड. क्र. 9 से मनीष बघेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड क्र. 10 से विकास रावत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 11 से आन्नद बाबुदादा चैहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को वार्ड. क्र. 12 से अफसाना बी अब्दुल कादर निर्दलीय, वार्ड क्र. 13 से जैनब बी जरदार शेख भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड क्र. 14 से श्रीमती लीला मीकू भाभर भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र. 15 से पीटर बबेरिया भारतीय जनता पार्टी को, निर्वाचित घोषित किया गया। पेटलावद नगरपरिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 1 से श्रीमती ममता प्रवीण पंवार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 02 से प्रकाश शंकरलाल मुलेवा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड. क्र. 3 से शान्ता राजेन्द्र मेडा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 4 से मन्जु अनिल मुलेवा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 5 से कमलेश रामचन्द्र चैधरी निर्दलीय, वार्ड क्र. 6 से श्रीमती मंगला शंकरलाल राठौर भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 7 से मोहन देवा मेडा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 8 से जगदीश मगनलाल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 9 से माया राजु सतोगिया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 10 से श्रीमती सुनिता राजकुमार मुथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र.11 से किरण संजय कहार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 12 से अशोक मगनलाल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड.क्र.13 से शम्भुडी पति हरचंन्द भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 14 से किर्तीश चाणोदिया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 15 से राजुबाई रायचन्द कटारा भारतीय जनता पार्टी निर्वाचित घोषित किये गये। राणापुर नगरपरिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 1 से हरिश गोपाल नलवाया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 02 से दिलीप कुमार भगला भारतीय जनता पार्टी, वार्ड. क्र. 3 से अफरोज बी पति इमरान खांन को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 4 से रहूब बेग मिर्जा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 5 से नारायण लाखा जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 6 से शकुन्तला कान्हा प्रजापत को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 7 से कौशल्या बाई पति महेशचंद को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 8 से शैलेष पिता भोलाराम को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 9 से सीमा पति मुकेश को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 10 से नीलेश हरसोला को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र.11 से संगीता बाई को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 12 से लक्ष्मी को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड.क्र.13 से सुनीता कीर्तिश राठौर भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 14 से बदी बाई पति मांगू भारतीय जनता पार्टी से एवं वार्ड क्र. 15 से डुंगरिया वसुनिया को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निर्वाचित घोषित किया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. कचरू पिता मानसिंह डामोर उम्र 50 साल निवासी ग्राम पीलिया खदान ने बताया कि मेरीं लडकी कमली उम्र 14 साल झाबुआ बाजार जाने का कहकर गयी थी जो वापस घर नही आयी कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण थाना कालीदेवी मे अपराध क्रं 155/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. पप्पू पिता थावरिया निनामा उम्र 35 साल निवासी मातापाड़ा ने बताया कि मेरी लडकी पायल उम्र 15 अपने भाई के साथ मंदिर गयी थी जो रास्ते में से बिना बताये कही चली गई शंका है कि संदेही आरोपी अजय पिता नंदू कटारा निवासी मातापाडा ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण थाना रायपुरिया मे अपराध क्रं 275/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा पर्ची लिखते गीरफतारे
        
झाबुआ । आरोपी वाजिद पिता ईरशाद अली उम्र 28 साल निवासी झाबुआ केा अवैध रूप से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 1920/-रू0 जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 661/17 धारा 4-क धुत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी पिन्जु पिता नरसिंह हटिला निवासी समोई के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 373/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नरवेसिंह पिता धनसिंह बारिया निवासी छोटी वगाई के अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 376/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की चोरी
       
झाबुआ । फरियादी तौलसिंह पिता पांगलाा मंडोड उम्र 35 साल निवासी नाहरपुरा ने बताया कि अपनी मोटर सायकल कं्र. एमपी-45 एमई-7091 को कन्या छात्रावास के सामने खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 375/17 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कुम्मा पिता सामा भुरिया उम्र 25 साल निवासी अंतरवेलिया ने बताया कि अपनी मो.सा. क्रमांक एमपी-45 एमडी-0645 को दशहरा मैदान में लाॅक लगाकर खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में मेघनगर में अपराध क्रं. 278/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर मोत को गले लगाया
       
झाबुआ । रजनी पिता देसिया उम्र 14 साल निवासी मोरडुंडिया में जामुन के झाड़ पर फांसी लगाने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 47/17 धारा 174 जा.फौ. की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

हाट बाजार करने गई लडकी का हुआ अपहरण 
     
झाबुआ ।  फरि. परसु पिता वीरा पलासिया उम्र 45 साल निवासी तलाई ने बताया कि मेरी लड़की अन्तेरी उम्र 15 साल काकनवानी हाट बाजार करने गयी जहां आरोपी अनिल पिता सितु मुणिया व अन्य 01 निवासी गण धनपुरा ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया उसी बात को लेकर आरोपी अनिल के पिता सितु ने फरि. को अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रंमाक 270/17 धारा 363,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रक की टक्कर से दो बच्चे की मोत
     
झाबुआ ।  फरि. जवता पिता नुरका भाबोर उम्र 48 साल निवासी छोटी कयडावद ने बताया कि आरोपी ट्रक क्र. यूपी-78 सीटी- 9602 का चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक ट्रक को चलाकर लाया व संजय पिता दिनेश बारिया उम्र 08 साल निवासी खेडी व मीतल पिता पैमा हटिला उम्र 09 साल निवासी टिकडी को टक्कर मार दी जिससे दोनो संजय व मीतल की मौके पर ही मृत्यू हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 662/17 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौ वंश का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी मनिष पिता धन्ना डामोर निवासी ग्राम नाहरपुरा को अवैध रूप से रस्सों से 10 गायों को बांधकर हाककर कु्ररता पूर्वक मारपीट करते हुये गुजरात तरफ ले जाते जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 377/17 धारा 4,9 गौवंश वध प्रति अधि. व 11-घ पशु क्रुरता अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: