झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अगस्त

नगर पालिका उपाध्‍यक्ष हेतु जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयार की रणनीति

झाबुआ । झाबुआ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमतों से जीत हुई है। जहां अध्‍यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी की उम्‍मीदवार मनुबेन डोडियार भारी बहुमतो से निर्वाचित हुई। वहीं कांग्रेस समर्थित 9 पार्षदों ने अपने.अपने वार्डों में जीत हासिल की। आगामी नगर पालिका कार्यकाल के लिए जल्‍द ही गजट नोटिफिकेशन होगा तत्‍पश्‍चात कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष सहित पार्षद अपना पदभार ग्रहण करेंगे तथा उसके पश्‍चात ही नगर पालिका के उपाध्‍यक्ष पद हेतु चुनाव होगा तथा नगर पालिका परिषद का प्रथम सम्‍मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अरूण यादव के निर्देशानुसार झाबुआ नगर पालिका उपाध्‍यक्ष पद के चुनाव एवं प्रथम सम्‍मेलन की रूपरेखा बनाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भेजे गए पर्यवेक्षक की उपस्थिति में एक विशेष बैठक का आयोजन भी जल्‍द किया जाएगा जिससे अध्‍यक्ष सहित सभी पार्षदों एवं सांसद कांतिलाल भूरिया सहित वरिष्‍ठ कांग्रेस पदाधिकारीयों से विचार.विमर्श कर सर्वस‍हमति से निर्णय लिये जाएंगे तथा पार्टी की ओर से सर्वसहमति से उपाध्‍यक्ष पद हेतु प्रत्‍याशी का चयन किया जाएगा।


इच्छाए अनन्त है उस पर नियंत्रण करने से आत्मा निर्मल बनती हैं

झाबुआ । आज के भौतिक युग में मानव की इच्छाओं को रोक पाना मुश्किल होता है परंतु भवि आत्मा इन पर अंकुश लगा कर धर्म आराधना में रम जाती है पर्वाधिराज पर्युषण के दिनों में तप जप व त्याग से आत्मा को निर्मल कर सिद्धत्व को प्राप्त किया जा सकता है  उक्त विचार धर्मदास स्वाध्याय संघ की सुश्री दिव्यानि वागरेचा ने पर्व के दौरान अनु दरबार मे व्यक्त किये । स्वाध्याय सुश्री आयुषी गांधी ने बताया कि अगर मनुष्य की आत्मा में धर्म रूपी सिम कार्ड नही है तो जिस प्रकार बिना सिम कार्ड के मोबाइल किसी काम का नही वैसा ही मनुष्य भी बिना धर्म के अधूरे है। पर्व के दौरान पूर्णिमा सुराणा । मंजुला घोड़ावत। अंगुरबाला घोड़ावत ने तेले तप की आराधना की। तेरापंथ सभा भवन पर भी उपासिका बहनों के  सानिध्य में धर्म आराधना चल रही है ।अतिथि सत्कार अभय घोड़ावत की तरफ से रखा गया प्रभावना बाबूलाल जी की तरफ से वितरित  की गई।

झाबुआ जिले मे भी कटी महिला की चोटी

झाबुआ । झाबुआ जिले की पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम रामपुरिया के तलावपाड़ा में आज सुबह दुर्गा पति पूंजा नाम की महिला की चोटी काटने का मामला सामने आया है हालाकि इस मामले पर लोगो में सवाल बना हुआ है कि यह एक मात्र अफवाह है व कोई बड़ी साजिश या कुछ और. मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार दुर्गा बीती रात अपने घर पर सो रही थी। जब सुबह वह उठी तो उसके पास उसकी कटी चोटी पड़ी थी। दुर्गा के कथनानुसार दो मिनट बाद ही उसे कुछ डर सा महसूस हुआ, जब महिला ने सिर में खुजली जेसा होने पर अपने सिर पर हाथ फेरा तो उसके हाथ मे कटी हुई चोटी आ गई। चोटी कटने के बाद से घर और मोहल्ले में दहशत का माहौल है। महिला वर्तमान समय में होश में है उसकी चोटी कैसे कटी इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है। मामला जो भी हो लेकिन क्षेत्र में पहली घटना होने की वजह से पूरे जिले में दहशत और चर्चाओं का माहौल जोरों पर है। जिले में इस मामले के बाद कही न कही महिलाओ और लडकियो में असुरक्षित और डर महूसस कर रही है। हालाकि जिले की पुलिस प्रशासन इस पूरी घटना को जहा शरारत और अफवाह बता रहा है तो पीडित इसे सच व्यान कर रहे है। वह पीडित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद भी लेकर पहुंचे। चुकी यह मामला देश के अन्य भागो राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के बाद अब यूपी में मामला सामने आया है। चोटी कटने के इन मामलो में अन्य राज्यों में अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हुआ है इस लिये ये सवाल खड़ा है ये साजिस है या अफवाह?


 लूट की दो घटना का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार 
   
jhabua news
झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने बताया कि दिनांक 10.08.2017 को फरि. शशांक पिता राजेश तिवारी, उम्र 25 वर्ष, निवासी कुन्दनपुर ने थाने पर बताया था कि रायपुरिया से कल्याणपुरा रोड पर जाते समय ग्राम बरखेड़ा में रोड़ पर रापी लगी होने के कारण गाड़ी का टायर पंचर हो गया, पंचर सुधारने लगे, तभी रात्रि 10ः30 बजे पीछे से सात-आठ व्यक्ति आये व साथी जयंत की गले की चेन व मोबाइल व नगदी 1000/-रू. लूट लिये व फरि. शशांक से 13,000/-रू. लूटकर ले गये, जिस पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 222/17 धारा 394 भादवि कायम किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा एस.डी.ओ.पी. झाबुआ के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना कल्याणपुरा की टीमों को पतारसी हेतु लगाया। लगातार प्रयासो के बावजूद मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कि पुराना शातिर अपराधी दरू पिता थावरिया भूरिया, निवासी भूतेड़ी व उसके साथी विजय पिता धूमसिंह भाबर, निवासी फत्तीपुरा, पप्पु पिता पांगलिया, निवासी हिम्मतगढ़़, सुनील पिता खुमान भूरिया, जामसिंह पिता जोसर भूरिया, कमरू पिता धनसिंह भूरिया, जितम पिता खुमान भूरिया, सभी निवासी फत्तीपुरा, तथा नाना पिता रामा भूरिया, निवासी भुतेड़ी घटना के समय बरखेड़ा घटनास्थल के पास देखे गये है, तब संदेही दरू व उसके साथियों की तलाश की गई तो यह घटनास्थल से फरार पाये गये। क्राइम बांच की टीम द्वारा लगातार प्रयास कर संदेही विजय पिता धूमसिंह भाबर, निवासी फत्तीपुरा थाना कालीदेवी को पकड़ा तो उसने स्वीकार किया कि दरू के कहने पर हमने रोड़ पर रापी लगाकर लूट की थी। आरोपी विजय से घटना में लूटा गया मोबाइल तथा एक हजार रूपये बरामद किये गये है तथा दूसरे आरोपी पप्पू से 1000/-रू. बरामद किये गये है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। शातिर अपराधी दरू, जो कि पूर्व में भी लूट/डकैती आदि के अपराधों में संलिप्त रहा है, की गिरफ्तारी की सूचना पर 5,000/-रू. का ईनाम घोषित किया गया है। वही एक अन्य लुट के मामले मे पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री जैन ने बताया कि दिनांक 08.08.2017 को सूचनाकर्ता दिपक पिता गोविन्दराम रायकवार, निवासी बन्धन बैंक रितुराज काॅलोनी ने सूचना दी कि मैं डी.बी.ओ. के पद पर पदस्थ हुॅ। बैंक द्वारा आसपास के लोगों को साप्ताहिक लोन दिया था, जिसकी किश्त लेने ग्राम बडा जुलवानीया सायकिल से गया था, ग्राहको से लोन की किश्त के 20,000/-रू. लेकर पोस मशीन एच.एच.डी. हार्ड से बन्धन बैंक को ट्रांसफर किया तथा जमा रसीदे ग्राहकों को दी। बाद नगदी व एच.एच.डी.हार्ड मशीन लेकर सायकिल से वापस थांदला आ रहा था कि ग्राम बडा जुलवानीया मोड पर दो अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 25,26 वर्ष के मोटर सायकिल से खडे़ मिले, जिन्होंने सायकिल को धक्का देकर गिरा दिया व पोस मशीन का बैग व जैब से नगदी 20,000/-रू. तथा मोबाइल छीन कर ले गये। सूचना पर थाना थांदला में अपराध क्रं. 385/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी की पतारसी तत्परता से करते हुये आरोपी पितेश पिता वानीया कटारा भील तथा बादरू पिता वानीया कटारा भील, निवासीगण मदरानी भावपुरा फलिया द्वारा लूट करना पता चला। आरोपियों की तलाश हेतु एस.डी.ओ.पी. थांदला द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी बादरू को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर 5,000/-रू. तथा मशीन के टुकड़े जप्त किये तथा मशीन में लगी तीन सीम भी जप्त की गई तथा आरोपी पीतेश की तलाश करते नहीं मिला, गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। उक्त घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी थांदला एस.एस. बघेल, उनि हिरालाल मालीवाड, सउनि शिवकुमार कुशवाह, प्रआर. 410 विजय सैन व आर. 260 रूपेश का योगदान सराहनीय रहा। ेउक्त सफलता पर पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को बधाई दी एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 22 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे ने लिये। आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये। जनसुनवाई के आवेदनो के निराकरण की प्रक्रिया भी सी.एम.हेल्पलाइन की तरह ही हो गई है। आवेदनों को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में प्रकरण के निराकरण की स्थिति बताने के लिए आवेदक का मोबाईल नम्बर दर्ज करना भी अनिवार्य हो गया है। इसलिए आवेदन के साथ आवेदक का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया गया। जनसुनवाई में संगीता पति प्रकाश निवासी ग्राम पिपलोदा छोटा ब्लाक मेघनगर के आवेदन पर नियत समयावधि में कोई कार्यवाही नहीं करने एवं जनसुनवाई के पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की जानकारी फीड नहीं करने के कारण कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी पर 200 रू. जुर्माना अधिरोपित किया एवं संबंधित आवेदक संगीता को समक्ष में भुगतान करवाया। सेवानिवृत सहायक अध्यापक श्री सुरेन्द्र कुमार जैन प्राथमिक शाला गेलर बडी क्र.2 विकासखण्ड झाबुआ ने समर्पित अवकाश का शासन के नियमानुसार लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। जलिया पिता मडिया निवासी बलवन तहसील झाबुआ ने विद्युत बिल मीटर रीडिंग से अधिक आने की शिकायत की एंव बिल में सुधार करवाने के लिए आवेदन दिया। कालिया पिता रूपा, सलिया पिता पांगला, शंकर पिता जामसिंह निवासी धामनी कटारा तहसील राणापुर ने अंत्योदय योजनांतर्गत सहकारी उचित मूल्य की दुकान से सेल्समेन द्वारा राशन नहीं दिये जाने की शिकायत की एवं सेल्समेन से राशन दिलवाने के लिए आवदेन दिया। विनोद पिता बालू भूरिया, संदीप हिहोर, रवि पिता मगन निवासी किशनपुरी झाबुआ एवं बाबू पिता अनसिंह निवासी ग्राम पानकी तहसील झाबुआ ने इन्दौर पब्लिक सकूल झाबुआ के संचालक द्वारा डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान द्वारा जारी आदेश के बाद भी बच्चों को आरटीआई अधिनियम के तहत प्रवेश नही ंदिये जाने की शिकायत की एवं बच्चों को प्रवेश दिलवाने के लिये आवेदन दिया। आवेदक रतन, दिनेश, भवरसिंग, वरसिंग, अनसिंग खुमत, बादरसिंह, रागु, शांतिबाई, बाबू, लखनसिंह, अंतरलाल, भीमसिंह, रणछोड, दिनेश इत्यादि निवासी ग्राम तारखेडी टाण्डा तहसील पेटलावद ने डेम में डूब में गई भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम भामल तहसील थांदला के ग्रामीणो ने गांव के फलियों को राजस्व ग्राम घोषित करवाने के लिए आवेदन दिया। अश्विन पिता बाबू रावत निवासी ग्राम नवीन नवापाडा तहसील झाबुआ ने छात्रावास में प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन दिया। शंकर पिता दोलिया निवासी बावडी तहसील झाबुआ ने सिंचाई हेतु लगाये गये विद्युत मोटर कनेक्शन को फ्री करवाने के लिए आवेदन दिया। तोलिया पिता नेवसिंह निवासी ग्राम धमोई तहसील झाबुआ ने स्वीकृत कपिल धारा कूप की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सुरेश पिता गणपत निवासी टीचर्स काॅलोनी झाबुआ ने दोनो किडनी खराब हो जाने पर शासकीय योजनांतर्गत ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची से छूटे पात्र परिवारो का नाम जोडने के लिए 3 सितम्बर तक शिविर आयोजित किये जायेगे

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले के छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जुडवाने के लिए 3 सितम्बर 2017 तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने के लिए सीईओं जिला पंचायत को निर्देश दिये। ऐसे हितग्राही जो आवासहीन है एवं जिनके पास कच्चे आवास है वे अपनी ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर अपना नाम जुडवा सकते है।

स्कूल/छात्रावास के बच्चों को प्रतिदिन खेल एवं योग गतिविधि करवाये, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्ेसना ने की। बैठक में सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के लिए 23 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय में जिला अधिकारी, बैंकर्स एवं वेण्डर की संयुक्त बैठक आयोजित कर शौचालय निर्माण की कार्यवाही त्वरित करवाने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिये गये। थांदला के बाद अब झाबुआ ब्लाक को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। झाबुआ ब्लाक को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ग्रामवार जिला अधिकारियों की नियुक्ति सुपरविजन के लिए लगाई गई है। जिला अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देश दिये गये। जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठयक्रम अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थी भी शौचालय निर्माण एवं लोगो को खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करेगे।

पलायन वाले परिवार की पंजी कोटवार बनायेगा
टीकाकरण अभियान अंतर्गत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाने के लिए जो शासकीय सेवक सहयोग करेगे उन्हें शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जो परिवार पलायन पर रहेगा उस परिवार की इन्ट्री एक रजिस्टर में कोटवार द्वारा की जाएगी। कोटवार पलायन वाले परिवार के सदस्यों के नाम पंजी में दर्ज करेगा संबंधित परिवार पंलायन पर किस राज्य अथवा शहर में गया है यह पंजी में दर्ज किया जाएगा। पंजी में संबंधित परिवार का मोबाईल नम्बर भी दर्ज किया जाएगा। ताकि अति आवश्यक सेवाओं का लाभ देने के लिए उनसे संपर्क किया जा सके। उन्नत भारत अभियान में जिन ग्रामों को चिन्हित किया गया है वंहा पर वर्मी कम्पोस्ट एवं बाग बाडी शत-प्रतिशत करवाने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिये गये। स्कूल एवं छात्रावास के प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन उसकी रूचि अनुसार खेल योग गतिविधि करवाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहां कि स्कूल एवं छात्रावास के प्रत्येक बच्चे की जानकारी के साथ उपस्थिति पंजी में यह दर्ज होना चाहिए कि बच्चा किस खेल को अच्छा खेलता है। हर बच्चा कोई ना कोई खेल अवश्य खेले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीपीसी, डीईओ एवं खेल अधिकारी को निर्देशित किया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का करे उपयोग,

झाबुआ । प्रतिमाओं के विसर्जन से प्राकृतिक जलस्त्रोतो में होने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि आगामी त्यौहारो के दौरान मिटटी से बनी मूर्तियो का ही उपयोग करे, ऐसी मूर्तियाॅ जिन्हे  कलर करने के लिए प्राकृतिक रंगो और गैर विषाक्त रंगो का इस्तेमाल किया गया हो उन्ही मूर्तियो का चयन कर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान दे। माननीय उच्चतम न्यायालय  के आदेशानुसार किसी भी प्रकार के रासायनिक और विषाक्त रंगों का इस्तेमाल पूर्णतयाः प्रतिबंधित किया गया है।
विसर्जन से पहले सभी सामग्री बाहर निकाले प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजन सामग्री जैसे फल, फुल, नारियल, वस्त्र, आभूषण, सजावट के सामान आदि निकालकर अलग कर लेे। विसर्जन के 24 घंण्टे के अंदर प्रतिमाओं से निकले ठोंस अपशिष्ट जैसे बांस, बल्ली, मिटटी की प्रतिमाओं के हिस्सें आदि को एकत्रित कर उसका निपटान नगरीय ठोंस अपशिष्ट नियम 2000 के प्रावधानो के तहत करने हेतु नगरीय निकायो को निर्देशित किया गया है।

कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र तथा प्रशिक्षण प्रदाय हेतु संस्थाओं का चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश में कौशल उन्नयन विकास योजना अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 31 अगस्त तक आमंत्रित किये गये है। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट  पर भी उपलब्ध है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित अभिलेखों सहित संबंधित जिले के खादी ग्रामोद्योग प्रभारी जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत कर एक प्रति बोर्ड मुख्यालय को प्रेषित करे। प्रशिक्षण हेतु कौशल उन्नयन विकास प्रशिक्षण के नियमों के प्रावधान अनुसार पंजीबद्ध संस्थाएं म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल को पूर्ण विवरण सहित अपना प्रस्ताव 31 अगस्त 2017 तक प्रस्तुत कर सकते है।

जिले में अब तक कुल 647.1 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 17.3 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 647.1 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 17.3 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 4.0 मि.मी., थांदला तहसील में 2.8 मि.मी., रानापुर में 7.0 मि.मी., मेघनगर में 71.0 मि.मी., पेटलावद में 3.8 मि.मी.,रामा में नील मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी दिनेश पिता गुलाबचंद धानक व अन्य 02 निवास गण थांदला को अवैध रूप से हारजीत का रूपयें पैसे का दाव लगाकर सट्टा पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड, एक मोबाईल व नगदी 3,340 रूपयें जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रंमाक 401/17 धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी के दो अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. गुलरेज पिता गयासुद्धीन कुरेशी उम्र 35 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-45 एमके-5687 को घर के सामने खड़ी की थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 675/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। झाबुआ । फरि. धूमसिंह पिता हरसिंह कटारा उम्र 50 साल निवासी झिरनीया कालीदेवी ने बताया कि आरोपी बंटी पिता कन्हैयालाल प्रजापति निवासी झाबुआ ने फरि. की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-45 एमजी-3229 को नगरपालिका के सामने से चुराकर भाग रहा था कि फरि. के पीछा करने पर पकड़ कर आरोपी को थाने लाया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 676/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का प्रकरण कायमे 
     
झाबुआ । फरि. हेमराज पिता तोलिया डामोर उम्र 45 साल निवासी छकतला ने बताया कि मेरी बहन शांतिबाई पति खेलसिंह बिलवाल उम्र 40 साल निवासी अगेरा राखी मनाने आयी थी जो बिना बताये कही चली गई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में गुम इंसान क्रंमाक 25/17 में कायमी कि गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: