मधुबनी : रामजानकी मंदिर में झूलन का बिसर्जन किया गया । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अगस्त 2017

मधुबनी : रामजानकी मंदिर में झूलन का बिसर्जन किया गया ।

jhoolan-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। मैनी गाव स्थित रामजानकी मंदिर में झूलन का बिसर्जन किया गया । इस अबसर पर महिलाओ ने समूहिक रूप से पूजा अर्चना की। प्रति साल मैनी ग्रामीणों के द्वारा हर्षोउल्लास के साथ भगवान के झूलन का आयोजन होता है। इस अवसर पर रामकथा  प्रवचन आदि की व्यवस्था होती है। पाँच दिनों की झूलन कार्यक्रम तीन अगस्त को आरम्भ हुआ था। आज इसका समापन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रवण महतो सचिव रामकिसुन महतो के मुताविक कई वर्षो से यहाँ परम्परागत तरीका से झूलन का आयोजन होता है। इसमे समस्त गाव के लोग भाग लेते हैं। हर साल का आयोजन उन्ही के द्वारा होता हैं। जिनको मन्नते पूरी हुयी हो। उनके नाम का लौटरी निकलता है। वही व्यक्ति अगले साल सभी खर्च का भरपाई करते है। फ़िलहाल कई लोग अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में है। इसके लिए स्थाई रूप से 21 सदस्यीय कमिटी गठित है।

कोई टिप्पणी नहीं: