मधुबनी : डूबने से बारह वर्षीय किसोर का मौत, 24 घंटा के बाद मृतक का शव बरामद . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अगस्त 2017

मधुबनी : डूबने से बारह वर्षीय किसोर का मौत, 24 घंटा के बाद मृतक का शव बरामद .

kid-died-in-pond-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी( मोo आलम अंसारी ) अंधराठाढी ।जमैला गांव के गंगजला नासी में डूबने से बारह वर्षीय किसोर का मौत हो जाने की खवर है. मृतक किसोर की पहचान गाँव के सज्जन मंडल के पुत्र निकेश कुमार के रूप में हुयी है .दुसरे दिन ग्रामीण  थाना पुलिस एवं प्रशासन के घंटो मसक्कत के बाद लाश को नासी से निकला गया .इसके लिए प्रशासन ने जिला से गोताखोर टीम को भी माँगाया था . शव निकलने के बाद रुद्रपुर थाना पुलिस अपने कब्जे में लेकर  लाश को पोस्टमार्टम  के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है .सुत्रो के मुताविक मंगलवार को तकरीवन ग्यारह बजे दिन में निकेश कुमार अपने घर से भैसी धोने गंगजला नासी में गया था .कुछ देर वाद भैसी लौट कर उनके घर आगया . परन्तु निकेश जब काफी देर तक घर नही लौटा तब उसके घरवालो ने खोजबीन शुरू की . घर के लोगो को उनके डूबने की आशंका हुयी .ग्रामीणों के सहयोग से गंगजला नासी में किसोर को खोजने लगा . नही मिलने पर घर के लोगो ने स्थानीय मुखिया के सहयोग से बीडीओ सीओ एवं रुद्रपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी . देर रात तक नासी में खोजबीन किया गया नही मिलने पर रात भर वहां चौकीदार को तैनात  किया गया. दुवारा बुधवार सुबह से अंचल अधिकारी विष्णुदेव सिह ,आरडीओ अलोक कुमार शर्मा ,थानाध्यक्ष कुणाल कुमार मुखिया राजेश कुमार मिश्र अपने तैनाती में तलाशी करायी . जिला से जब तक एस डी आर एफ गोताखोर टीम के सदस्य वहां पहुचते . करीब दस बजे दिन में ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का लाश वरामद कर लिया गया .घटना के बाद पुरे गाव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है  .सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुटे थे .रुद्रपुर थाना में यूडी कांड दर्ज कर करवाई की जा रही है .मृतक दोनो  भाईमें छोटे थे .उन्हें दो बड़ी बहन भी है .

कोई टिप्पणी नहीं: