बिहार की पहली न्‍यूज एजेंसी BYN का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

बिहार की पहली न्‍यूज एजेंसी BYN का हुआ शुभारंभ

launched-nmy-news-agency
बिहार की पहली न्‍यूज एजेंसी BYN का शुभारंभ स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पटना में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BYN के संपादक वीरेंद्र यादव ने कहा कि मासिक पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ वर्तमान स्‍वरूप में यथावत जारी रहेगी। पत्रिका के कार्य को विस्‍तार करते हुए BYN न्‍यूज एजेंसी की शुरुआत की जा रही है। यह बिहार के मुद्दों पर बिहार के लिए पहली न्‍यूज एजेंसी है, जो बिहार की संवेदनाओं को स्‍पर्श करने का प्रयास करेगी। उन्‍होंने कहा कि देश में कई समाचार एजेंसियां हैं, जो समाचार माध्‍यमों को अपनी सेवाएं उपलब्‍ध करा रही हैं। लेकिन ये एजेंसियां अपराध और राजनीति की खबरों को महत्‍व देती हैं, जबकि बिहार के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं। BYN उन्‍हीं उपेक्षित और आवरण के पीछे छुपे सरोकारों को उजागर करने का प्रयास करेगी। प्रारंभ में यह अव्‍यावसायिक प्रयास है, लेकिन शीघ्र ही इसका व्‍यावसायिक इस्‍तेमाल भी शुरू किया जाएगा।


संपादक वीरेंद्र यादव ने कहा कि ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ पिछले 20 महीनों से लगातार मासिक पत्रिका के रूप में प्रकाशित हो रही है। पिछले फरवरी महीने से न्‍यूज पोर्टल birendrayadavnews.in की शुरुआत की। हालांकि यह प्रयास बहुत ज्‍यादा सफल नहीं हुआ। लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ाना है। BYN के प्रांरभ होने से न्‍यूज पोर्टल को भी विशेष खबरें रोज उपलब्‍ध हो सकेंगी। उन्‍होंने कहा कि शीघ्र ही BYN का Vedio Edition भी शुरू किया जाएगा। संपादक ने कहा कि खबरों की बाढ़ में अपने सरोकार की खबर की तलाश और सृजन दोनों मुश्किल काम है, इसके बावजूद BYN सार्थक देने का प्रयास करेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता इंजी. अजय यादव व अरविंद निषाद, पत्रकार अनिल गुप्‍ता व आशीष झा, अधिवक्‍ता रामचंद्र सिंह, डॉ राम अशीष सिंह, कुमार उदय प्रताप, रविंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, राहुल कुमार, निराला यादव, रविंद्र यादव, संजय कुमार ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। 

कोई टिप्पणी नहीं: