कश्मीर में अबु दुजाना समेत दो आतंकवादी ढेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

कश्मीर में अबु दुजाना समेत दो आतंकवादी ढेर

let-commander-abu-dujana-killed-in-encounter-in-kashmir
श्रीनगर,01 अगस्त, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का स्वंयभू कमांडर अबु दुजाना समेत दो आतंकवादी आज मारे गये, सेना के 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग(जीओसी) जे एस संधू एवं कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने दुजाना के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन एवं पथराव के बावजूद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। श्री खान ने मुठभेड़ में एक नागरिक के मारे जाने और सात अन्य के घायल होने पर अफसोस जताते हुए लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की। उन्होंने पुलवामा में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद करने की पुष्टि भी की है। लेफ्टिनेंट जनरल संधु और श्री खान ने मुठभेड़ समाप्त होने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि बीती रात मिली खुफिया सूचना के आधार पर पुलवामा जिले के हाकरीपोरा गांव के एक घर में दो आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि जब क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही थी उसी दौरान घर में छुपे आतंकवादियों ने सेना पर स्वचालित हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि सुबह घर के अन्य लोगों के बाहर आने के बाद लगभग साढ़े आठ बजे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। उन्हाेंने कहा “ हमने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का पर्याप्त समय दिया और पास स्थित मस्जिद से बार-बार आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा इसके बाद भी वे बाहर नहीं निकले और लगातार गोलीबारी करते रहे। बाद में सुरक्षाबलों को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए। जनरल संधू ने बताया कि घर के मलबे से दोनों के शवों बरामद कर उसकी पहचान कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के स्वंयभू कमांडर अबु दुजाना के रूप में की गयी। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। एक अन्य आतंकवादी की पहचान स्थानीय निवासी आरिफ ललिहारी के रूप में हुई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि स्थानीय लोग दुजाना की मौत का समर्थन करेंगे क्योंकि इससे घाटी में शांति का माहौल बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: