लोकसभा ने लिया गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

लोकसभा ने लिया गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प

lok-sabha-took-pledge-to-make-india-of-gandhi-s-dream
नयी दिल्ली 09 अगस्त, लाेकसभा ने भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर आज संकल्प लिया कि आने वाले पांच साल में वर्ष 2022 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे, सदन में भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर करीब दो घंटे तक चली चर्चा के उपरांत लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संकल्प पढ़कर सुनाया जिसका सभी सदस्यों ने मेज़ें थपथपाकर समर्थन व्यक्त किया। श्रीमती महाजन ने कहा, “आज से 75 वर्ष पूर्व, सन् 1942 में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सम्पूर्ण स्वराज्य की संकल्पना साकार करने के लिए ‘‘अंग्रेजो! भारत छोड़ो’’ आन्दोलन का उद्घोष किया। 15 अगस्त, 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ। सन् 1942 से सन् 1947 के इन पांच सालों में पिछले अनेकानेक वर्षों से चलने वाले स्वतंत्रता संग्राम का महान संकल्प सिद्ध हुआ था।” उन्होंने कहा, “आज 9 अगस्त, 2017 को भारत छोड़ो आन्दोलन के 75वें साल में हम संकल्प लेते हैं किः- सशक्त, समृद्ध, स्वच्छ तथा वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए एवं भ्रष्टाचार मुक्त, सुशासन युक्त, विज्ञान एवं तकनीक में उन्नत, सबके विकास के लिए संकल्पित, सद्भाव एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत, लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति दृढ़संकल्पित राष्ट्र की संकल्पना को फलीभूत करने के लिए हम सतत प्रतिबद्ध एवं समर्पित रहेंगे। 125 करोड़ देशवासियों के हम सभी जनप्रतिनिधि, यह संकल्प करते हैं कि सभी देशवासियों को साथ लेकर, आज से पांच साल बाद आने वाले स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में यानी सन् 2022 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए, राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।”

कोई टिप्पणी नहीं: