मधुबनी (बिहार) की प्रशासनिक हलचल 28 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

मधुबनी (बिहार) की प्रशासनिक हलचल 28 अगस्त

डीएम ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर सीएम से किया विडिओ कांफ्रेंस 

madhubani-admin-news
मधुबनी, 28 अगस्त; माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित विडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में चलाये जा रहे बाढ़ राहत कार्यो की समीक्षा की गई। विडियों काॅन्फ्रेसिंग में मुख्य सचिव, बिहार, प्रधान सचिव, बिहार, पुलिस महानिदेशक, बिहार, प्रधान सचिव, गृह विभाग एवं सभी विभागों के प्रधान सचिव/सचिव भी उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने, सुखा राशन का वितरण करने एवं फसल क्षति, गृह क्षति, पशुक्षति का सर्वेक्षण कर एक माह के अंदर भुगतान करने का निदेष दिया। विशेष रूप से अनुग्रह अनुदान का भुगतान बकरीद पर्व से पूर्व करने का निदेष दिया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मती द्रुतगति से करने का निदेश दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा आगामी बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाये रखने हेतु निदेश दिया गया।  माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा नयी उत्पाद नीति के तहत जिला के बेवरेज काॅरपोरेशन के गोदाम में अवशेष बचे शराब को त्वरित गति से विनष्ट करने का निदेश दिया गया। साथ ही अधिग्रहित वाहनों की नीलामी करने का निदेश दिया। विडियो काॅन्फ्रेसिंग में जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था की बैठक 

मधुबनी, 28 अगस्त; जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, की अध्यक्षता में सोमवार को डी.आर.डी.ए. स्थित सभा कक्ष में आगामी बकरीद पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाये रखने हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपविकास आयुक्त, मधुबनी, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, सभी अनुमडंल पदाधिकारी, सभी अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाअध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।  बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनषील/अतिसंवेदनषील स्थानों पर बकरीद पर्व के अवसर पर विषेष निगरानी रखने का निदेष दिया गया। साथ ही उन्हें यह भी निदेष दिया गया कि सभी अनुमडंल पदाधिकारी द्वारा भेजे गये पूर्वाभाष प्रतिवेदन के आधार पर जिला स्तर से दण्डाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है, किन्तु अपने स्तर से भी आसुचना संग्रह कर अन्य संवेदनषील स्थानों पर भी विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाये रखने हेतु समुचित कारवाई करेंगे। असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्व निरोधात्मक कारवाई करने का भी निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: