मेधा पाटकर को समर्थकों समेत हिरासत में लिया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

मेधा पाटकर को समर्थकों समेत हिरासत में लिया गया

medha-patkar-including-supporters-detained
धार, 07 अगस्त, नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित परिवारों के उचित पुनर्वास की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के धार जिले के चिखल्दा में अनशन पर बैठी नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर काे आज समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया गया। सुश्री पाटकर ने इस कार्रवाई का यह कहकर विरोध किया है कि मध्यप्रदेश सरकार 12 अनशनरत साथियों को गिरफ्तार कर हमारा जवाब दे रही है। यह कोई अहिंसक आंदोलन का जवाब नहीं है। उनके अनशन का आज 12 वां दिन था। उनके साथ 11 अन्य एनबीए कार्यकर्ता भी अनशन पर बैठे थे। अनशनकारियों को हिरासत में लेने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल चिखल्दा में मौजूद था। उन्हें सुश्री पाटकर को हिरासत में लेने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। एनबीए के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने धरना स्थल पर जमकर हंगामा किया। आंदोलनाकरियों को हटाने के लिए पुलिस को कुछ सख्ती भी करनी पड़ी। सुश्री पाटकर सहित अन्य अनशनकारियों की हालत नाजुक हो गई थी। इससे पहले धार कलेक्टर एस शुक्ला एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी आज सुश्री मेधा पाटकर से मिलने चिखल्दा पहुंचे थे और चर्चा कर उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। सुश्री पाटकर इसके लिए राजी नहीं हुई। सैकडों की संख्या में पुलिस बल को उपवास स्थल तैनात कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: