मधुबनी : विधायक ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2017

मधुबनी : विधायक ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा

mla-visited-andhrathadi-flood
अंधराठाढी/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। स्थानीय भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान ने अंधराठाढ़ी के बाढ़ प्रभावित पंचायतो का दौरा किया। दौरे के बाद उन्होंने अंधराठाढ़ी में प्रेस को बताया कि विगत 14 अगस्त से वे अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित गाँवो का दौरा कर रहे है। और आगे भी करते रहेंगे। उनका कहना था अतिबृष्टि से इलाके में भारी तबाही मची है। बाढ़ जैसी भयावह स्थिति बन गयी है। अधिकांस कच्चे घर या तो गिर गए हैं या गिरने वाले है। लोगो को सोने बैठने की जगह तो दूर भोजन पकाने की भी जगह नही बची है। घर का सारा सामान और अनाज पानी मे डूबकर नष्ट हो चुका है। बरसाती मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा और सर्प और जहरीले कीड़े मकोड़े काटने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड की अमूमन सभी 18 पंचायतें अतिबृष्टि और बाढ़ की चपेट में हैं। महरैल, कर्णपुर, हैरना, हररी, देवहार, शिवा रामपुर, गनौली, गंगद्वार आदि पंचायतो के दौरे के क्रम में उन्होंने पाया कि किसानों की पूरी फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गई है। तकरीबन 12 सड़के बुरी तरह टूटफूट गयी है। उन्होंने कहा कि प्रखंड की इस हालात की सूचना सरकार को दे दी है। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी अपनी आंखों से पीड़ितों की दशा और उत्पन्न समस्याओं को देखी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मधुबनी को इस आपदा में पीड़ितों को सरकारी स्तर से हर तरह की सहायता और राहत कार्य चलाने को कहा है। फसल क्षति, और गिरे घरो के मुआबजा अस्पतालों में हर जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता और सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है। इस दौरान प्रखंड जद यू अध्यक्ष अजित महतो, महेंद्र पासवान, कृष्णमोहन चौधरी, रामचंद्र यादव, देवचन्द्र चौधरी, राजेश मिश्रा, संजय सिंह, रंजन झा, देवनारायण ठाकुर, शैलेन्द्र मिश्रा, अजित यादव, हरेंद्र पंडित, शिव कुमार, मंगल साफी, मनोज साफी, विजय राम, वीर यादव आदि दर्ज़नो लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: