पांच घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश होने से मुम्बई जलमग्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

पांच घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश होने से मुम्बई जलमग्न

mumbai-submerges-due-to-100-mm-rain-in-five-hours
मुम्बई, 29 अगस्त, पांच घंटे की मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई नगरी आज पानी-पानी हो गयी, पांच घंटे में करीब 100 मिलीमीटर हुई वर्षा से मुम्बई और उससे सटे इलाकों में जनजीवन ठहर सा गया, भारी बारिश से मुम्बई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा,परिवहन सेवा और वायु सेवा बुरी तरह प्रभावित हुईं। मुम्बई से सटे नवी मुम्बई और ठाणे में भी कल रात से ही बारिश हो रही है जिससे आज वहां सभी तरह की गतिविधियां थम सी गयीं। सरकारी और निजी कार्यालय दोपहर बाद ही बंद करवा दिये गये और बाजार में सन्नाटा पसर गया। वहां सभी तरह के व्यावसायिक कार्य ठप हो गये और दुकानों पर ताले लटकते देखे गये। बृहनमुम्बई नगरपालिका निगम के सूत्रों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक 100 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में महाराष्ट्र के पश्चिमी तटीय इलाके,मुम्बई और गुजरात के कुछ हिस्सों एवं गोवा में बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात सरकार को भारी बारिश की चेतावनी भेज दी है। बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थान कल बंद रहेंगे और लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी गयी है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: