मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दी नये भारत की 5 साल की कार्ययोजना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अगस्त 2017

मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दी नये भारत की 5 साल की कार्ययोजना

narendra-modi-gives-5-years-of-action-plan-to-the-chief-ministers
नयी दिल्ली 21 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की पांच साल की कार्ययोजना देते हुए उस पर ‘मिशन मोड’ में काम करने का आज आह्वान किया। इस कार्ययोजना में किसान की आय को दोगुना करना तथा डिजीटल भुगतान के माध्यम से गरीबों को मिलने वाली पेंशन आदि लाभ के भुगतान को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाना प्रमुख तत्व होंगे। प्रधानमंत्री ने इसी के साथ कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग एवं गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब करने की रणनीति पर भी जोर शोर से काम करने का भी आह्वान किया। श्री मोदी ने आज देर शाम यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष श्री शाह की अध्यक्षता में और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं सुषमा स्वराज की मौजूदगी में भाजपा शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा बिहार, जम्मू कश्मीर एवं गुजरात के उपमुख्यमंत्रियाें के समक्ष वर्ष 2017-2022 तक की कार्ययोजना का खाका पेश किया। बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियाें एवं उप मुख्यमंत्रियों को 2022 तक नये भारत के निर्माण की परिकल्पना पेश की और सभी से उस पर मिशन मोड में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इसी के तहत किसानों की अाय को दोगुना करने के उपायों पर चर्चा की गयी। इस क्षेत्र में अलग अलग राज्यों की सफलता के उदाहरण भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सबके सामने रखे और किसानों की आय को दोगुना करने की नयी एवं प्रभावी योजना बनाने की जरूरत व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं: