बिहार : मुख्यमंत्री ने मोबाइल थेरेपी वैन को रवाना किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

बिहार : मुख्यमंत्री ने मोबाइल थेरेपी वैन को रवाना किया

nitish-depart-mobile-therepy-van
पटना 10 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिव्यांगों ,वृद्धों एवं विधवाओं के सामाजिक सुरक्षा और देखभाल के लिए ‘बुनियाद संजीवनी सेवा’ (मोबाइल थेरेपी वैन) को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद परिसर से 11 बुनियादी संजीवनी सेवा (मोबाइल थेरेपी वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वैन नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में दिव्यांगों ,वृद्धों एवं विधवाओं के सामाजिक सुरक्षा और देखभाल के लिए भेजा गया है । इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: