नीतीश ने राजग में शामिल होकर बिहार का भला किया: राधामोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अगस्त 2017

नीतीश ने राजग में शामिल होकर बिहार का भला किया: राधामोहन

nitish-well-done-to-come-back-nda-radhamohan
मोतिहारी 05 अगस्त, केन्द्रीय कृषि एवं किसान विकास मंत्री राधामोहन सिंह ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होकर बिहार का भला किया है। श्री सिंह ने यहां नगर भवन में आयोजित राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नीतीश कुमार के सामने दो विकल्प थे , एक भ्रष्टाचारियों की जमात में रहे और दूसरा देश तथा बिहार के विकास के साथ रहे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने देश और बिहार के विकास के साथ रहना स्वीकार किया और भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ दिया। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने श्री नीतीश कुमार को इसके लिए बधाई दी । इस मौके पर मंत्री श्री कुमार के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता मौजूद थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: