पेस के नाम पर विचार नहीं, युकी-साकेत की वापसी तय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 अगस्त 2017

पेस के नाम पर विचार नहीं, युकी-साकेत की वापसी तय

paes-out-of-team-davis-cup
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, अगले महीने सितंबर में कनाडा के खिलाफ होने वाले विश्व ग्रुप प्लेआफ के लिये अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं है जबकि शीर्ष एकल खिलाड़ी यूकी भांबरी और साकेत मिनेनी की वापसी तय मानी जा रही है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की सोमवार को त्रिशूर में होने वाली चयनसमिति की बैठक में टीम चयन के समय पेस के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। 44 वर्षीय पेस को इस वर्ष अप्रैल में उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेले गये पिछले मुकाबले में छह सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन नये कप्तान महेश भूपति ने उन्हें अंतिम चार में नहीं रखा था। इससे नाराज पेस मुकाबले के बीच से ही निकल गये और बाद में भूपति ने खुलासा किया कि उन्होंने पेस से कभी अंतिम चार में जगह का वादा नहीं किया था। भांबरी और मिनेनी दोनों ही चोटिल होने के कारण उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे। लेकिन अब उनकी एटीपी टूर में वापसी हो गयी है आैर वह 15 से 17 सितंबर के बीच होने वाले मुकाबले के लिये वापसी करेंगे। विश्व के नंबर आठ खिलाड़ी डोमिनिक थीम को हरा चुके रामकुमार रामनाथन एकल में तीसरे खिलाड़ी होंगे। बोपन्ना का युगल में चयन तय माना जा रहा है। प्रज्नेश गुणेश्वरन और एन श्रीराम बालाजी को टीम में रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा जा सकता है। भारतीय टीम मुकाबले से एक सप्ताह पहले न्यूयार्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: