पटना लाॅ काॅलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

पटना लाॅ काॅलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी जारी

  • कल पाँचवें दिन होगा समापन, भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में उत्साह, कल पटना लाॅ काॅलेज में होगा सेमिनार, भाग लेने वाले कई विशेषज्ञ।

patna-law-college-admission
पटना: पटना लाॅ काॅलेज में विशेषज्ञ एल.एल.बी. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की निःशुल्क तैयारी लाॅ काॅलेज के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा कराया जा रहा है, बी.एम. दास रोड स्थित मैत्री शांति भवन में तैयारी आज चैथे दिन भी करायी गयी। ए.आई.एम.एस.एफ. द्वारा करायी जा रही तैयारी के क्रम में कुल पाँचवें दिन करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन पर विशेष चर्चा की जाएगी। चार दिनों के कक्षा में राजव्यवस्था, लीगल एपटीटयुड, करेंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन आदि पर चर्चा हुआ। इस चर्चा के क्रम में ए.आई.एस.एफ. के जिला-सह-सचिव अमित कुमार सिंह, पटना लाॅ काॅलेज के अध्यक्ष मंगल राज, लाॅ काॅलेज सचिव विजय कुमार विमल, प्रिया कुमारी ने बतौर विशेषज्ञ नये विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किये। कल मैत्री शांति भवन में साढ़े तीन बजे क्लास का समापन होगा। वही कल पाॅंच अगस्त को दो बजे दिन में पटना लाॅ काॅलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया है। युवाओं के समक्ष शिक्षा और रोजगार की चुनौतियाँ विाय पर बतौर मुख्य वक्ता ए.एन. सिन्हा इंस्टिटच्यूट के पूर्व निदेशक डी.एम. दिवाकर भाग लेंगे। वही पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोशियसन के अध्यक्ष सह-वरीय अधिवक्ता, योगेश चन्द्र वर्मा, रामजीवन सिंह मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: