रंगीला को लेकर रोमांचित हैं पूनम दुबे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

रंगीला को लेकर रोमांचित हैं पूनम दुबे

poonam-dubey-is-thrilled-about-rangila
मुंबई. 10 अगस्त, भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री पूनम दुबे अपनी आने वाली फिल्म रंगीला को लेकर काफी रोमांचित हैं। पूनम इन दिनों फिल्म रंगीला के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में पूनम की जोड़ी प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पांडेय के साथ नजर आयेगी। पूनम को यकीन है कि उन्‍हें दर्शकों का खूब प्‍यार मिलेगा। पूनम ने कहा,“रंगीला में मेरा किरदार बहुत प्‍यारा है और काफी सकारात्‍मक भी है। फिल्‍म एक ऐसे लड़के की कहानी पर आधारित है, जिसमें वह अपने सपनों की शहजादी की तलाश में र‍हता है। फिल्‍म में मुझे चिंटू पांडेय और उनके परिवार का भी प्‍यार मिलता है। कहानी आगे बढ़ती है और सफर यमलोक का शुरू हो जाता है। बाकी कहानी के क्‍लामेक्‍स के लिए फिल्‍म को देखना ज्‍यादा बेहतर होगा, क्‍योंकि उसमें जो रोमांच है वो बयां नहीं किया जा सकता है। पूनम ने बताया कि फिल्‍म के प्रीमियर पर लोगों ने उनके अभिनय को सराहा, जिससे उम्‍मीद बंधी है कि दर्शकों को भी मेरा किरदार पसंद आएगा। इस फिल्‍म में मेरा किदार काफी स्‍वीट है, जो मेरे दिल को छूता है। अभी तक मैंने जितनी भी फिल्‍में की, अमूमन सब में नाचना – गाना, हंसी – मजाक के बाद फिल्‍म के नायक से मिलने पर कहानी खत्‍म हो जाती थी लेकिन इस फिल्‍म में नायक से तो मिलन नहीं होगा, हां दर्शकों का प्‍यार जरूर मिलेगा। गौरतलब है कि आदि शक्ति एंटरटेंमेंट और सोहम फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म रंगीला 18 अगस्‍त को रिलीज होगी। फिल्म में चिंटू पांडेय और पूनम दूबे के अलावा तनुश्री, फूल सिंह, रोहित सिंह मटरू और संजय पांडेय की भी अहम भूमिका है।

कोई टिप्पणी नहीं: