गोरखपुर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य निलंबित, जांच कमेटी का गठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 अगस्त 2017

गोरखपुर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य निलंबित, जांच कमेटी का गठन

principal-of-gorakhpur-medical-college-suspended-inquiry-committee-set-up
गोरखपुर 12 अगस्त, उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की अकाल मृत्यु पर सख्त रूख अख्तियार करते हुये वहां के प्रिसिंपल को निलंबित कर दिया और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच के लिये उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की घोषणा की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुुर आये चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने माना कि आक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुयी है लेकिन बच्चों की मृत्यु का कारण और भी है। श्री टंडन ने कहा कि मामले में प्रारम्भिक तौर पर मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल को दोषी मानते हुये निलंबित कर दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। श्री टंडन ने कहा कि 10 अगस्त की रात साढे 11 बजे से डेढ़ बजे तक दो घंटे आक्सीजन की आपूर्ति बाधित रही है। जांच में पता चला है कि साढ़े सात बजे शाम से ही आक्सीजन का प्रेशर कम होने लगा था।

कोई टिप्पणी नहीं: