राजनाथ ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2017

राजनाथ ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

rajnath-reviewed-the-security-situation
नयी दिल्ली 26 अगस्त, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के एक मामले में दोषी ठहराए जाने से हरियाणा और पंजाब में भड़की हिंसा से उत्पन्न स्थिति की आज यहां समीक्षा बैठक की और हालात का जायजा लिया।  बैठक के बाद गृह सचिव राजीव महर्षि ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में राम रहीम को दुष्कर्म के एक मामले दोषी ठहराए जाने के बाद देश की अंदरूनी सुरक्षा की समीक्षा की गयी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है। श्री महर्षि ने बताया कि पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में हालात सामान्य हैं। बैठक में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तथा दिल्ली के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डाेभाल भी बैठक में मौजूद थे। केंद्रीय गृह सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ चल रही एक मुठभेड़ पर भी चर्चा की गयी। माना जाता है कि सुरक्षा बलों ने दो से चार आतंकवादियों का घेर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं: