राजनाथ ने की उच्चस्तरीय बैठक में हरियाणा के सुरक्षा हालात की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

राजनाथ ने की उच्चस्तरीय बैठक में हरियाणा के सुरक्षा हालात की समीक्षा

rajnath-reviews-security-arrangement-in-hariyana
नयी दिल्ली, 28 अगस्त, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को आज सीबीआई अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के मद्देनजर यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में हरियाणा और दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा की। दुष्कर्म के आरोप में सीबीआई की अदालत द्वारा शुक्रवार को दोषी ठहराए गए डेरा प्रमुख को सीबीआई की अदालत आज रोहतक की सुनारिया जेल में बनायी गयी अस्थायी अदालत में सजा सुनाने वाली है। शुक्रवार को डेरा समर्थकों ने पंचकूला में भारी उपद्रव और हिंसा की थी जिसमें 38 लोग मारे गए। भारी संख्या में पुलिस और सैन्यकर्मियों की तैनाती के बावजूद पंचकूला में व्यापक स्तर पर आगजनी और तोड़-फोड़ की घटनाएं हुई थीं। एेसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सेना ने आज एहतियात के तौर पर पहले से ही हिसार में डेरा परिसर की घेराबंदी कर दी है। रोहतक सहित हरियाणा के कई हिस्सों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। कई जगह सेना फ्लैग मार्च कर रही है। रोहतक में उपद्रवियों को देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया है। दिल्ली में भी पूरी सावधानी बरती जा रही है और संवेदनशील इलाकोें में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा के अलावा खुफिया ब्यूरो तथा गृह मंत्रालय और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बैठक में गृह मंत्री को हरियाणा और दिल्ली में किए गए सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: