नीतिगत दरों में कटौती, ऋण सस्ता होने की बनी उम्मीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अगस्त 2017

नीतिगत दरों में कटौती, ऋण सस्ता होने की बनी उम्मीद

rbi-slashes-policy-rates-loans-to-be-cheaper
मुंबई 02 अगस्त, चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में महंगाई के चार प्रतिशत से ऊपर निकलने के जोखिम के बावजूद मानूसन के अब तक बेहतर रहने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के सफलतापूवर्क लागू होने के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों रेपो और रिवर्स रेपो में एक चौथाई फीसदी की कटाैती करने की आज घोषणा की, जिससे व्यक्तिगत ऋण के साथ ही आवास एवं कार ऋण के भी सस्ते होने की उम्मीद बनी है। एमपीसी ने रेपो दर में इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में 0.25 फीसदी की कटौती की थी। मौद्रिक नीति समिति की दो दिवसीय बैठक के रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने जारी बयान में नीतिगत दरों में कटौती की घोषणा की। श्री पटेल सहित पाँच सदस्यों ने कटौती के पक्ष में मतदान किया जिनमें एक सदस्य ने इसमें आधी फीसदी की कटौती की वकालत की। छठे सदस्य ने यथास्थिति बनाये रखने के पक्ष में मत दिया। बयान में श्री पटेल ने कहा कि मानूसन के बेहतर रहने तथा जीएसटी के सही तरीके से लागू हो जाने के मद्देनजर नीतिगत दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती की गयी है। अब रेपो दर 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.0 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 6.0 प्रतिशत से घटकर 5.75 प्रतिशत हो गयी है। यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। इसी तरह से मार्जिनल स्टैंडिंग फैसेलिटी (एमएसएफ) दर और बैंक दर भी 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गयी है। हालांकि, नकद तरलता अनुपात (सीआरआर) 4.0 प्रतिशत पर यथावत है। इसमें कहा गया है कि महंगाई को ऋणात्मक/घनात्मक दो फीसदी के साथ चार प्रतिशत के दायरे में रखने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये यह कटौती की गयी है। हालांकि, समिति ने चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान 7.3 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। समिति के अध्यक्ष श्री पटेल के साथ ही डॉ. चेतन घाटे, डॉ़ पमी दुआ और डॉ. विरल वी. आचार्या ने नीतिगत दरों में एक चौथाई कटौती के पक्ष में अपना मत दिया जबकि डॉ. रवीन्द्र एच. ढोलकिया इसमें आधी फीसदी की कटौती चाह रहे थे। हालांकि, डॉ़ माइकल देबब्रत पात्रा यथास्थिति बनाये रखने के पक्ष में थे।

कोई टिप्पणी नहीं: