सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अगस्त 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त

भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में
  • विशाल स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन 

sehore news
आष्टा के युवा वर्ग एवं स्वच्छ भारत मिशन जिला पंचायत सीहोर द्वारा 27 अगस्त 2017’ को स्वछता के पावन संदेश को प्रसारित करने विशाल साइकल रैली का आयोजन आष्टा से किया गया है। रैली का नेतृत्व स्वछ भारत मिशन के अन्तर्गत सीहोर जिला पंचायत सीईओ  डॉ. केदार सिंह के विशेष आग्रह का आष्टा के समस्त युवा संगठनों द्वारा समर्थन करते हुए आष्टा मुखर्जी ग्राउंड से सीहोर तक विशाल साइकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में समस्त युवा वर्ग से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपना सहयोग प्रदान करे। 


कार्यक्रम की रूप रेखा
रविवार 27 अगस्त 2017 को रैली का शुभारंभ सुबह 7 बजे स्थानीय मुखर्जी ग्राउंड आष्टा से होगा। जहां ’जय श्री राधे-राधे ग्रुप’ द्वारा ग्लुकोज के पानी की व्यवस्था की गई है। प्रथम पड़ाव कालोनी चैराहा ’श्री राय सिंह मेवाड़ा मित्र मंडल’ द्वारा फल वितरण, दूसरा पड़ाव भोपाल नाका ’हर्षिल इंटरप्राइजेज एवं बजाज फिंसर्व’ द्वारा एनर्जी ड्रिंक का वितरण,  तीसरा पड़ाव भोपाल नाका ’आष्टा जनपद सरपंच संघ’अध्यक्ष मानसिंह इलाही द्वारा तिरंगे के बेज का वितरण, चैथा पड़ाव किलेराम जोड़ ’हिन्दू उत्सव समिति’ द्वारा रैली का स्वागत। पांचवा पड़ाव ग्राम कोठरी में होगा जहां ’नगर परिषद अध्यक्ष रूपेश पटेल’ द्वारा रैली का स्वागत और जलपान कि व्यवस्था रहेगी  जिसके बाद यात्रा फिर शुरू होगी। छठा पडाव अमलाहा टोल होगा जहां रैली ’भोपाल देवास कोरिडोर’ द्वारा स्वागत सम्मान होगा ।  सातवाँ  पड़ाव ग्राम सोंडा में होगा जहां  ’अनब्रेको कम्पनी’  द्वारा  जलपान की व्यवस्था होगी जिसके बाद फिर यात्रा शुरू होगी। नियत समयानुसार यात्रा ठीक 12 से 1 के मध्य चैपाल सागर/पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सीहोर पर पहुचेगी रैली का समापन होगा।’ जहां ’कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे,  अपर कलेक्टर सीहोर  जिला पंचायत सीईओ डाॅ. केदार सिंह’ द्वारा रैली के स्वागत और जलपान कि व्यवस्था होगी । रैली के समापन के बाद सीहोर से आष्टा साईकल वाहन में लोड करके आष्टा लाई जाएगी और बस द्वारा रैली में सम्मिलीत युवाओं को पुनः आष्टा छोडा जाएगा । जो युवा साथी इस अभियान में जुड़कर अपना योगदान देना चाहते है वह अमित मंकोडी के मो़ नं 7415151002,  संजय जोशी के मो़ नं 7974473229, अक्षत पाठक के मो़ नं9406540852, गुरुचरण परमार के मो़ नं 9893351724, कुशल पाल लाला के मो़ नं 9893165326, आनंद गोस्वामी के मो़ नं 9893463024 तथा मुकेश राठौर 9826208877 के मोबाइल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर गुरूवार के पूर्व अपना नाम दर्ज करा सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: