मोदी की लोगों से फिर अपील,15 अगस्त के संबोधन के लिये सुझाव भेजें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

मोदी की लोगों से फिर अपील,15 अगस्त के संबोधन के लिये सुझाव भेजें

send-suggestions-for-modi-s-appeal-to-people-again-august-15
नयी दिल्ली, 11 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को किये जाने वाले संबोधन के लिये एक बार फिर लोगों से सुझाव देने का अनुरोध किया है। श्री मोदी इस बार 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से चौथी बार देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन के लिये अपने सुझाव भेजे। उन्होंने यह सुझाव नरेंद्र मोदी एेप पर भेजने के लिये कहा है। श्री मोदी ने कहा कि संबोधन के लिये एेप पर जो सुझाव मिले हैं वह विविधतापूर्ण और शिक्षाप्रद हैं। गौरतलब है कि श्री मोदी ने जनता से संवाद के अपने मासिक कार्यक्रम “मन की बात” में भी इस बार 30 जुलाई के संबोधन में लोगों से स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के लिये सुझाव आमंत्रित किये थे। उन्होंने कहा था कि लालिकले की प्राचीर से देश को संबोधन के समय मैं केवल एक माध्यम हूं और यह एक व्यक्ति नहीं 125 करोड़ देश वासियों की आवाज होती है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान उन्हें देश के हर हिस्से से संबोधन के लिये सुझाव मिले थे। इनमें संबोधन के बहुत लंबा होने की “शिकायतें” भी थीं। श्री मोदी ने इस बार अपना भाषण छोटा रखने की बात भी कही है।

कोई टिप्पणी नहीं: