शरद गुट करेगा जद यू कार्यकारिणी का बहिष्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

शरद गुट करेगा जद यू कार्यकारिणी का बहिष्कार

sharad-group-to-boycott-jdu-executive-body-meeting
नयी दिल्ली 18 अगस्त जनता दल (यू) का शरद गुट बिहार की राजधानी पटना में कल होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बहिष्कार करेगा और इसके समानांतर अपनी अलग बैठक करेगा। शरद गुट पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा करने के लिए जल्द ही चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटायेगा। यह जानकारी पार्टी के राज्यसभा में उप नेता रहे अली अनवर अंसारी तथा पार्टी के महासचिव पद से हटाये गये अरूण श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों को दी। श्री श्रीवास्तव ने दावा किया कि शरद यादव गुट ही असली जद यू है क्योंकि पार्टी के 14 राज्यों के अध्यक्ष उनके साथ हैं और उनमें से छह -सात अध्यक्ष कल यहां साझी विरासत सम्मेलन में शरीक हुए थे और शेष अध्यक्षों ने यह संदेश भिजवाया था कि वह किन्हीं अपरिहार्य कारणों से सम्मेलन में भाग नहीं ले पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने न केवल मुझे महासचिव पद से हटाया बल्कि श्री अंसारी को भी राज्यसभा में पार्टी के उप नेता पद से हटाया है और श्री शरद यादव को भी सदन में दल के नेता पद से हटा दिया जबकि वह पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग तो पहले पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेना चाहते थे और अपनी बात कहना चाहते थे लेकिन चूंकि श्री कुमार ने हम तीनों को बिना कोई नोटिस दिये हटा दिया इसलिए अब हमने कार्यकारिणी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और हम पटना में अपना सम्मेलन खुद करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार कार्यकारिणी की बैठक पटना के मौर्य होटल में करने वाले थे लेकिन जब हमने इसकी आलोचना की तो उन्होंने सम्मेलन स्थल बदलकर मुख्यमंत्री आवास कर दिया है। श्री श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास में पार्टी कार्यकारिणी का सम्मेलन करना सत्ता का दुरूपयोग करना है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समता पार्टी और लोकशक्ति तथा शरद यादव का जनता दल के विलय होने के बाद जनता दल यूनाइटेड का घटन हुआ था और उस समय श्री नीतीश कुमार समता पार्टी में थे इसलिए इस पार्टी के सबसे पुराने सदस्य और संस्थापक श्री यादव ही हैं और इस लिहाज से ‘हम ही लोग वास्तविक जनता दल हैं’ इसलिए हमलो चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे कि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह ‘तीर’ हमें ही दिया जाए।’  उन्हाेंने कहा कि श्री कुमार को अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह से कोई मोह नहीं है क्योंकि वह खुद इस चुनाव चिन्ह को बदलने का अनुरोध लेकर चुनाव आयोग जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अपने दावे के समर्थन में कागजात जल्दी ही चुनाव आयोग को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि श्री नीतीश कुमार को पार्टी के दस सांसदो और 71 विधायकों के अलावा केवल पांच राज्यों के पदाधिकारियों का समर्थन प्राप्त है जबकि शेष राज्यों के पदाधिकारी श्री यादव के साथ हैं।  श्री अनिल अनवर ने कहा कि श्री नीतीश कुमार की पार्टी तो अब भाजपा जनता दल (यू) है और उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर अचानक भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिला लिया और इस फैसले की जानकारी न तो श्री यादव को दी और न ही केसी त्यागी को दी लेकिन ‘हमारा जमीर नीतीश कुमार के साथ जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।’ उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने उन्हें राजसभा के उपनेता के पद से हटाने के पहले न तो मौखिक रूप से , न ही एसएमएस के जरिए और न ही लिखित रूप से कोई सूचना दी कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की बैठक में मैं भाग नहीं लूं और इसके लिए मुझे बिना नोटिस दिए हटा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: