हरियाणा और पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

हरियाणा और पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में

stressful-under-control-haryana-punjab
चंडीगढ़, 27 अगस्त, साध्वी यौन शोषण प्रकरण में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को सजा सुनाए जाने के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समूचे हरियाणा में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी करने के अलावा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाओं को भी मंगलवार तक स्थगित रखने का फैसला किया है। डेरा मुख्यालय सिरसा में कर्फ्यू में पांच घंटे ढील देने के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। वहां बडे पैमाने पर डेरा समर्थकाें का पलायन आज भी जारी रहा। सुरक्षा बल डेरे के गेट तक पहुंच चुके हैं और लगातार लाउडस्पीकर पर उद्घोषणा कर डेरा समर्थकों को डेरा छोड़ने के लिए कह रहे हैं। डेरे में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस की प्राथमिकता शांति बहाली और रोहतक के सुनारिया जेल के अंदर-बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, जहां कल गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई जाने वाली है। उन्होंने कहा कि रोहतक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार की हिंसा के बाद प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और हालात पूरी तरह काबू में हैं। श्री संधू ने कहा कि हिंसा के मामले में अब तक कुल 926 लोग गिरफ्तार और 52 मामले दर्ज किये गये हैं । उन्होंने बताया कि हिंसा की घटनाओं में 76 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है तथा 23 वाहन सिरसा में क्षतिग्रस्त हुये हैं। हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या 38 तक पहुंच गयी है और 264 लोग घायल हुये हैं जिनमें से अभी 17 लोग अस्पताल मेें भर्ती हैं अन्य सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पंजाब में भी मालवा क्षेत्र के 13 संवेदनशील जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निर्देश जारी किया गया है तथा पुलिस प्रशासन किसी अप्रिय घटना के नहीं घटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है।

कोई टिप्पणी नहीं: