तेज का शंखनाद, खुद को कृष्ण और तेजस्वी को बताया अर्जुन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2017

तेज का शंखनाद, खुद को कृष्ण और तेजस्वी को बताया अर्जुन

tej-new-awatar
पटना 27 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की आज की रैली में पार्टी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अलग अंदाज में दिखे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने की लड़ाई का शंखनाद करते हुए खुद को “कृष्ण” तथा छोटे भाई पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को “अर्जुन” बताया । श्री तेजप्रताप यादव अपने पिता श्री लालू प्रसाद यादव के अंदाज में रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा को सत्ता से हटाने की लड़ाई का शंखनाद करने से पूर्व कहा, ‘हम अहीर हैं न और अहीर का पगड़ी है उ बांधना न पड़ेगा, तबे न बजेगा शंख।’ उन्होंने कहा,‘ भाजपा का कोई नेता शंख बजा सकता है, नहीं बजा सकता, क्योंकि उसका हार्ट अटैक हो जायेगा । हम शंख और बांसुरी दोनों बजा लेंगे । नीतीश जी बांसुरी बजा लेंगे क्या ।’ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैं शंख बजाकर महाभारत के कुरुक्षेत्र की तरह शंखनाद करता हूं । जब तक भाजपा को उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे ।’ उसके बाद श्री यादव ने शंख बजाया और कहा कि यह हुआ असली शंखनाद, अब लड़ाई शुरू होगी । इसी दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी हमारा अर्जुन रूपी भाई है और हम उसके कृष्ण हैं । लोगों ने श्री यादव की बात पर खूब तालियां बजायी।

कोई टिप्पणी नहीं: