विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अगस्त 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त

बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई मिल बाँचें मध्यप्रदेश अभियान कार्यक्रम में

vidisha news
मिल बाँचें मध्यप्रदेश अभियान कार्यक्रम में आज उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, राजस्व विभाग के सचिव श्री पी नरहरि, ऊर्जा विभाग के सीएमडी श्री एम शालवेन्द्र, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी समेत अन्य अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित किया और पढाई लिखाई के क्षेत्र में अपने जीवन के अनुभवों को सांझा किया। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने हाई स्कूल करैयाहाट में प्रातः साढे दस बजे पहुंचकर सबसे पहले बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे कोई भी चीज बताने में झिझके ना हमे यदि नही आती है तो स्पष्ट मना कर दें। यहां उन्होंने दशहरा, दीपावली त्यौहार क्यों मनाएं जाते है के अलावा बच्चों से पहाडा, कविता और हाल ही में प्रदेश में बनाया गया गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के संबंध में पूछताछ की। बच्चों ने नर्मदा सेवा यात्रा से लेकर तमाम जबाव त्वरित दिए।  हाजिर जबाव देने पर उन्हें काॅपी, पेन, पैंसिल देकर पुरस्कृत किया है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने बच्चों से अपनी पढाई के अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि मैं भी खूब मन लगाकर पढाई करता था और हर साल फस्र्ट डिवीजन से पास होता आया हूं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करें। राज्य सरकार द्वारा अब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। चाहे वह मोबाइल हो अथवा लेपटाॅप के अलावा मेडीकल और तकनीकी शिक्षा में भी निःशुल्क पढाई कर सकें इसके लिए भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बच्चो के मामा है। उन्होंने बच्चों के जन्म से लेकर शिक्षित होने, विवाह, स्वरोजगार के प्रबंध सुनिश्चित किए है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्राम की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के लिए नवीन भवन तथा हाई स्कूल की बाउण्ड्रीवाल हेतु स्वीकृति प्रदान की है। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ग्राम तिलक की माध्यमिक शाला में पहुंचकर बच्चों को जीवन में पढाई की महत्वता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे ज्ञान में वृद्वि करती है। ज्ञान एक ऐसी चीज है जिसकी कभी कोई चोरी नही कर सकता है। राजस्व विभाग के सचिव श्री पी नरहरि ने बागरी के हाई स्कूल में बच्चों को पढाई कर याद रखने के संक्षिप्त विधियां बताई। यहां उन्होंने प्रदेश में कितने जिले, देश में कितने राज्य है इत्यादि के अलावा शौचालय निर्माण प्रत्येक बच्चे के घर में हुआ है कि नही कि पूछताछ की। उन्होंने इन्दौर कलेक्टर रहते हुए स्वच्छता अभियान के लिए किए गए प्रयासों की संक्षिप्त जानकारियां बच्चों के बीच में सांझा की। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले की आदर्श प्राथमिक शाला ग्राम पीपरहूंठा में पहुंचकर बच्चों से कहा कि वे अपने को किताबी ज्ञान तक ही सीमित ना रखें। वर्तमान युग विज्ञान, आधुनिक सूचना क्रांति पर आधारित है। हम इसमें पिछड ना पाए इसके लिए भी हमें भरसक प्रयास करने होंगे। उन्होंने बच्चों से पहाडा, किताब पढवाई। बच्चों द्वारा फर्राटे से कार्य किए गए। स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासो पर प्रसन्नता जाहिर की। ऊर्जा विभाग के सीएमडी श्री एम शालवेन्द्र सोंठिया में प्रायमरी स्कूल में पहुंचे यहां उन्होंने मिल बाँचें मध्यप्रदेश अभियान की महत्वता को सहज, सरल भाषा में बच्चों को समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चे झिझक से दूर हो उनमें ज्ञान की अपार संभावना है बस उन्हें मोटिवेंट करने की जरूरत है इसी कार्य के लिए मैं आया हूं। उन्होंने बच्चों से कहा कि हर क्षेत्र मेें बेहतर परिणाम देें। उन्होंने कहा कि कभी किसी भी चीज को चाहे वह पढाई हो। मानसिक रूप से अपने आप को दबाव में ना डालें। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका निदान संभव है। अपनी तकलीफो को गुरूजनों, माता-पिता, बडे भाईयों से शेयर जरूर करें। डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर माधवगंज क्रमांक-एक टेगोर शाला में, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य एलएलबी स्कूल में पहुंचे। जिले में मिल बाँचें मध्यप्रदेश अभियान के तहत कुल चार हजार 467 वाॅलिन्टियर्स ने पंजीयन कराया था जो दो हजार 630 स्कूलों में पहुंचकर मिल बाँचें मध्यप्रदेश अभियान के तहत बच्चों को प्रेरक मार्गदर्शन देने में योगदान दिया है। 



जिले मंे 584.5 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 26 अगस्त तक 584.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1334 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 6.4 मिमी, बासौदा में 8 मिमी, कुरवाई में 6.8 मिमी, सिरोंज एवं लटेरी में क्रमशः दो-दो मिमी, ग्यारसपुर में 2.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा गुलाबगंज और नटेरन तहसील में वर्षा नगण्य रही।

वृहद वृक्षारोपण एवं संरक्षण का संकल्प

vidisha newsविदिषाः लायंस क्लब अलंकृता द्वारा न्यू बायपास रोड पर गूलर, शीषम, आम, नीम, पीपल आदि विविध छायादार एवं जल संवर्धन करने वाले लगभग 40 पौधो का रोपण कर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। लायंस क्लब अलृकता अध्यक्ष शषि बंसल ने बताया कि लायंस जिले की ओर से प्रति सदस्य दो पौधों का रोपण एवं संरक्षण का आव्हान किया गया है। उसी भावना के तहत तार फेन्सिंग के अंदर नव निर्माणाधीन रोड पर पौधे लगाये एवं ईटों के गार्डस लगाये गये। इसी तारतम्य में पुनः झोन चेयरपर्सन ला. अभय वैद्य की उपस्थिति में उन पौधों को दो दिन बाद निरीक्षण किया एवं 7 और पौधे रोपे गये। इस अवसर पर सचिव ला. हेमांगी कोठारी, कोषाध्यक्ष अंजू कटारे, पूनम भार्गव, रेखा दुबे, नीतू अग्रवाल, संगीता बंसल, षिखा अग्रवाल, निर्मल कुमार, स्नेहलता गोयल, नेहा अग्रवाल, डाॅ. ममता आदि सभी सदस्यों ने सक्रिय उपस्थिति देकर पौधारोपण किया एवं साकेत शाला की षिक्षिका श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने भी पौधौं की उपलब्धता एवं उपस्थिति द्वारा सहयोग किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: