विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त

कृषि से आय 2022 तक दोगुना करने के लिए किसानों से चर्चा कर रोडमैप बनाया जाएगा-मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा

vidisha news
सन् 2022 तक किसानों की कृषि से होने वाली आय दुगना करने के लिए सितम्बर महीने से रोडमैप बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रोडमैप किसानों के साथ चर्चा कर बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के हर विकासखण्ड मुख्यालय पर सितम्बर से किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा जिले के कागपुर में फसल बीमा योजना प्रमाण-पत्र वितरण हेतु आयोजित समारोह में की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में किसानों के अलावा कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे, जो उस क्षेत्र की मिट्टी, जलवायु का परीक्षण कर किसानों को राय देंगे कि उन्हें कौन-सी फसल बोना फायदेमंद हो सकता है। कागपुर मेें आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री सौदान सिंह, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, एपीसी श्री पीसी मीणा, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के अलावा विभिन्न विभागोें के अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि किसानों को अब उनकी फसलों की उचित कीमत मिलेगी। पैदावार से इसका सीधा मतलब नहीं होगा। अब किसानों को अपनी उपज औने-पौने दामों पर नहीं बेचनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि इसके लिये भावांतर योजना लागू की जा रही है । भावांतर योजना के तहत सरकार किसान द्वारा प्रदेश में अधिसूचित कृषि उपज मंडी प्रागंण में चिन्हित फसल उपज बेचने पर राज्य सरकार द्वारा घोषित माॅडल विक्रय दर और केन्द्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों को भुगतान की जाएगी। यदि इस मूल्य यदि इस मूल्य से बाजार भाव में एक निश्चित मूल्य से घट-बढ़ हुई तो सरकार इसकी भरपाई करेगी। इससे तय हो जायेगा कि बाजार में उपज के भाव भले ही कितना भी नीचे रहें, लेकिन किसानों को उसकी न्यूनतम कीमत मिलेगी ही, ताकि किसान को उसकी उपज का वाजिब मूल्य मिल सकें। उन्होनंे बताया कि मूल्यों का निर्धारण तीन राज्यों के समर्थन मूल्यों का औसत निकालकर किया जाएगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने में फसल के उत्पादन में आने वाली लागत शामिल होगी। इसमें बीज, बोनी, कीटनाशक और फिर मार्केटिंग के खर्च को शामिल किया जायेगा। श्री चैहान ने कहा कि खेती को लाभप्रद व्यवसाय बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसीलिये किसानों की सुविधा के लिये विभिन्न सुविधाएं दी जा रहीं हैं। उन्होंने किसानों को इन सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह करते हुए कहा कि किसान सीधे अपनी फसल उपभोक्ताओं को बेच सकें इसके लिये सभी नगरीय निकायों में किसान बाजार बनाने की पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के कुछ अंचलों में अपेक्षाकृत कम वर्षा हुई है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये राज्य सरकार ने कार्ययोजना बना ली है । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि अगले तीन माह में सभी अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण कर लिया जायेगा। इसके लिये राजस्व विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में अभियान स्तर पर कार्रवाई की जा रही है । इसके बाद तीन माह से अधिक पुराने लंबित प्रकरणों की जानकारी देने वाले को एक लाख रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा साथ ही संबंधित राजस्व अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों के साथ-साथ समाज के गरीब वर्ग के कल्याण के लिए विशेष कदम उठाए गए है। मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा मिल सकें इसके लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। विदिशा जिले में गरीब तबके के लिए 24 हजार आवासों की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी की सहभागिता की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कोई भी योजना या अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक उसमें आम जनता की भागीदारी ना हों। श्री चैहान ने बताया कि सम्मेलन में उपस्थित किसानों को विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने शुभकामनाएं दी है तथा कहा है कि वे शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा कर किसानों की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर उनकी राय जानेंगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रम स्थल पर 21 किसानों को फसल बीमा योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। जिन किसानोें को अभी प्रमाण पत्र नही मिल सके हैं, उन्हे तहसीलवार उनके घर तक प्रमाण पत्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चैहान दो करोड़ रूपए की लागत से बने सांस्कृतिक भवन, 6.06 करोड़ रूपए की लागत से 7.48 किलोमीटर लम्बे कागपुर,  गढ़ला, ककरूआ, बनारी मार्ग, कागपुर में 22.35 लाख रूपए की लागत के सामुदायिक भवन, 30.38 लाख रूपए की लागत की कागपुर नल-जल आवर्धन योजना तथा 82.25 लाख रूपए की लागत से ग्राम कागपुर के निस्तारी तालाब का जीर्णोद्वारा एवं सुदृढीकरण कार्यक्रम का भूमिपूजन किया। उन्होंने खामखेडा को उप तहसील बनाने, कागपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्कूल के लिए भवन बनाने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित बैंक भवन का लोकार्पण

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज ग्राम कागपुर में 95 लाख की लागत से नवनिर्मित सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भवन का आज लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सीसीबी बैंक शाखा के नवनिर्मित भवन का जायजा लेते हुए उसकी प्रशंसा की। काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि दो मंजिला इस भवन के प्रथम तल पर बैंक एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का कार्यालय संचालित किया जाएगा। भू-तल पर बैंक का एटीएम की व्यवस्था की गई है उसके बाजू में गोदाम भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम कागपुर की मुख्य सड़क पर फोर-व्हीलर वाहन के ऊपर खडे़ होकर आमजनों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना एवं प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कराने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, संासद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, एपीसी श्री पीसी मीणा, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के अलावा सीसीबी बैंक के पदाधिकारीगण, सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह मौजूद थे। 

पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और यहां चल रहे भण्डारे में शामिल होकर भोजन प्रसादि का वितरण कर ग्रहण की। 

मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल दो लाख की आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने अवगत कराया कि ग्र्राम कागपुर में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन परिसर के पार्किंग स्थल पर बस क्रमांक एमपी-53 ई 0451 के हेल्पर  श्री साजिद अली की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है मुख्यमंत्री जी द्वारा मृतक के परिवार को तत्काल दो लाख रूपए की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए है। नटेरन एसडीएम श्री मकसूद अहमद ने बताया कि गांधीनगर भोपाल के निवासी श्री साजिद अली पिता इशाक अली उम्र लगभग 30 वर्षीय अचानक गिरने के उपरांत तत्काल नटेरन चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने श्री साजिद अली को मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के उपरांत मृत्यु के कारणों की जानकारी प्राप्त होगी। मृतक साजिद अली की पत्नी श्रीमती सन्नोबी को दो लाख रूपए की आर्थिक मदद दी गई है।

4 साइट नेत्र निकेतन द्वारा अनुकरणीय मानव सेवा

vidisha news
विदिषा 30 अगस्त 2017/ स्थानीय सिविल लाइन्स रोड स्थित 4 साइट नेत्र निकेतन पीड़ित मानवता की सेवा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के लिए बरदान साबित हो रहा है। इस नेत्र निकेतन की संचालक डॉ. रुपाली जैन वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गो के निशुल्क नेत्र परीक्षण कर उनकी आंखों के ऑपरेशन भी कर रही है। उनकी सम्वेदनशीलता की विषेष बात यह है कि वे उनके सहायको से ही बुजुर्गो को आश्रम से क्लिनिक बुलवाती है और उनके सहायक ही ऑपरेशन पष्चात बुजुर्गो को वृद्धाश्रम वापस पहुंचाते हैं। उनकी इस अनुकरणीय सेवा से वृद्धाश्रम के बुजुर्ग उन्हें अनेक दुआएं देते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधते नही थकते हैं। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने उनके इस निस्वार्थ अनूठी सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया है।


किसानों की बर्बादी का जष्न मना रहे मुख्यमंत्री षिवराजः कांग्रेस

विदिषाः किसानों की बर्बादी का जष्न मना रहे मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान एवं उनकी मण्डली। फसल बीमा कम्पनी की तरफ से किसानों को बीमा क्लेम दिया जा रहा है जो उनके खून पसीने की कमाई से जमा प्रीमियम के बदले दिया जा रहा है। किसानों की फसल तबाह हुई थी तब का यह बीमा क्लेम दिया जाना था लेकिन षिवराज ने इसे महोत्सव का रूप देकर झॅूठी वाह-वाही का माध्यम बना लिया है, किसानों की खून पसीने की कमाई से कल कागपुर में करोड़ों रूपये किसानों की बदहाली के महोत्सव पर खर्च कर दिये।  जबकि वर्ष 2016 की खरीफ फसल का बीमा देने में एक वर्ष बिलम्ब करने की वजह से प्रदेष में सैकडों किसानों द्वारा आत्महत्या की गई। और षिवराजसिंह चैहान को 7 किसानों की गोली से निर्मम हत्या करवाने का मौका मिल गया। बीमा कम्पनी पर दबाब डालकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को बीमा की राषि का 75 प्रतिषत और आम किसानों को 15 से 40 प्रतिषत की राषि उपलब्ध कराई जा रही है। बडे अफसोस के साथ कहना पड रहा है कि सैकडों किसानों ने आत्महत्या की इसके बाद भी शवराज एक भी किसान के घर आॅंसू पौछने नहीं गये लेकिन आज बैषरमियाई की सीमा पर कर दी बीमा कम्पनी द्वारा दिये जा रहे पैसों को महोत्सव का रूप दे दिया इसके बाद में मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आई। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज काले झण्डें दिखाकर विरोध प्रदर्षन किया गया। इसी उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को करारिया थाने में रोक कर पुलिस द्वारा बल पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। इस मौके पर पत्रकारवार्ता में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव शषांक भार्गव ने कहा कि नैतिकता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री को कोई हक नहीं है अधिकार पत्र बांटने का जो जनता को बहकाने का कार्य करते आये है, वो ही जनता के पैसों की बर्बादी कर रहा है। उनका तो इतिहास है 7 किसानों को जान से मरवा दिया और व्यापंम में सैकडों लोगों को मरवा दिया गया। और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि बैंक सोसायटी के अधिकारी एवं कर्मचारी सोसायटी को बंद रखकर सभा स्थल पर मौजूद थे जिससे किसान भाई दिनभर परेषान होता रहा। इस मौके पर डाॅ. मेहताबसिंह यादव, महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पीतलिया, सुरेष मोतियानी, रतनसिंह यादव, शैलेन्द्र भदौरिया, सुरेन्द्र भदौरिया, प्रियंका किरार, मोहित रघुवंषी, अजय दांतरे, रमेष तिवारी, अबधेष दुबे, नंदकिषोर शर्मा, अजय कटारे, डालचंद अहिरवार, बृजेन्द्र वर्मा, दीवान किरार, अनुज लोधी, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, संजय रघुवंषी, राजेष दुबे बर्रो, ओमप्रकाष सोनी, मलखानसिंह मीणा, शहजाद खाॅ मुन्ना टेलर, नरेन्द्र राजपूत, गोविन्द भार्गव, अनुज यादव, अमित ठाकुर, रामराज दांगी, सुमित वैद्य, नीरज रघुवंषी, दषन सक्सैना, संतोष गुर्जर, कोमल जाटव, नीलू यादव, अरूण अवस्थी, अभिराज शर्मा, मुआज कामिल, देवेन्द्र दांगी, मोनू पाल, लालू लोधी, बसीम खान, शैलेन्द्र दांगी, दिनेष विष्वकर्मा, लालाराम अहिरवार, दीपक दुबे, सिप्पी भैया, जितेन्द्र व्यास, मनेन्द्र कटियार, शरूण गुप्ता, साफिन पठान, रोहित जैन, हैप्पी यादव सहित सैकडों की संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।  

कोई टिप्पणी नहीं: