मधुबनी : तीन साल में हर घर में होगा नल से जल : विनोद नारायण झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अगस्त 2017

मधुबनी : तीन साल में हर घर में होगा नल से जल : विनोद नारायण झा

vinod-narayan-jha-phed-minister
पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने मधुबनी में प्रेस से मिलने के क्रम में मुख्यमंत्री, उप मुख्मंत्री को आभार व्यक्त किया, उन्होंने अपने कार्य लक्ष्य के बारे में बताया कि सूबे में जल का प्रदुषण अत्यधिक है और लोगों को शुद्ध जल पहुँचाना सरकार का पहला लक्ष्य है. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य हर घर को नल पहुंचना है जो तीन साल में पुरा किया जायेगा. हमारे यहां साफ़ पानी है और हम यदि साफ़ पानी लोगों तक पहुचायेंगे तो लोग उस जल का प्रयोग अवश्य करेंगे. पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि अब सड़क के किनारे स्टेंड पोस्ट नहीं लगाए जायेंगे . उन्होंने मधुबनी के सर्किट हाउस में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार ने अब निर्णय लिया है की सड़क किनारे स्टेण्ड पोस्ट नहीं बनाएगी, स्टेण्ड पोस्ट का अर्थ है सड़क किनारे नल नहीं लगाएगी कारण नल टूटने पर जल व्यर्थ हो जाता है. उन्होंने कहा जिले में 47 टावर है जिन गाँव में साल भर में हर घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. भरष्टाचार पर मंत्री ने कहा कि जीरो टॉलरेंस पालिसी जारी रहेगी.  भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की भाजपा कोटे से पहली बार मधुबनी के किसी भाजपा कार्यकर्ता को मंत्री बनाया गया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में काफी उत्साह है. उन्होंने इसके लिए राज्य एवं केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया है. इस दौरान संजय राम, भारत भूषण, शंकर झा, अनिल दास (जदयू) अनुराग सहनी, मनोज तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: