बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में कम हो रहा पानी, सामान्य होने लगे हालात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में कम हो रहा पानी, सामान्य होने लगे हालात

water-level-down-life-normal-in-bihar
पटना 30 अगस्त, बिहार के बाढ़ग्रस्त जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की रफ्तार थमने से प्रभावित इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। योजना एवं विकास विभाग की ओर से आज यहां जारी आंकड़ो के अनुसार, प्रदेश के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित जिलों किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णियां, अररिया में पिछले 24 घंटों में शून्य वर्षा रिकार्ड की गयी है। इसके अलावे दरभंगा, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी समेत अधिकतर बाढ़ग्रस्त जिलों में शून्य से मात्र एक मिलीमीटर के बीच वर्षा रिकार्ड की गयी है। इसबीच केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार आज सुबह आठ बजे गंगा नदी का जलस्तर गांधीघाट में 80 एवं कहलगांव में 61 सेंटीमीटर नीचे रिकार्ड किया गया। गंडक का जलस्तर डुमरियाघाट में 10, अधवारा समूह कमतौल में 32 और महानंदा नदी का जलस्तर झावा में खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर नीचे था। आयोग ने इन नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे में और गिरावट की संभावना व्यक्त की है। हालांकि गंगा, बूढ़ी गंडक समेत कुछ अन्य नदियों का जलस्तर कई जगहों पर अब भी ऊपर है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हल्की वर्षा होने की संभावना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: