बाढ़ प्रभावित सीमांचल की सड़कों पर 24 घंटे में होगा आवागमन बहाल : नंदकिशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2017

बाढ़ प्रभावित सीमांचल की सड़कों पर 24 घंटे में होगा आवागमन बहाल : नंदकिशोर

within-24hours-rod-service-restore-in-flood-area-nand-kishore-yadav
पटना 20 अगस्त, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज कहा कि अगले चैबीस घंटे के भीतर बाढ़ प्रभावित सीमांचल की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर आवागमन बहाल कर दिया जायेगा। श्री यादव ने यहां कहा कि बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित सीमांचल के किशनगंज-बहादुरगंज, बहादुरगंज-टेढ़ागाछी, बहादुरगंज-दिग्घल बैंक, किशनगंज-बलवगा, अररिया-कुर्साकाटा-सिकटी, जोकीहाट-पलासी मार्ग पर आवागमन चैबीस घंटे के भीतर बहाल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पथों की मरम्मत का काम संविदा के आधार पर एजेंसियों के माध्यम से कराया जा रहा है। शेष पथों की मरम्मत के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को राशि उपलब्ध करा दी गयी है। मंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुये पथों की मरम्मत के लिए ‘स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिड्योर’ निर्गत कर सभी क्षेत्रीय अभियंताओं को इससे अवगत करा दिया गया है। श्री यादव ने विभाग की भावी कार्ययोजना के बारे में बताया कि जैसे-जैसे बाढ़ का पानी कम हो रहा है वैसे-वैसे कम कटान के स्थानों को बालू से भरी बोरियाें, ईंट के टुकड़ों और ह्यूम पाइप से भरा जा रहा है ताकि अन्य पथों पर भी आवागमन शीघ्र चालू हो सके। उन्होंने कहा कि जहां अधिक कटान हुआ है, उस स्थान को बांस की पाइलिंग कराकर बालू भरे बैग, ह्यूम पाइप और ईंट के टुकड़ों से भरा जा रहा है। स्थायी पुनर्स्थापना के लिए पानी सूखने के बाद कार्ययोजना तैयार की जायेगी। मंत्री ने अररिया, पूर्णिया, किशनगंज एवं अन्य जिलों के महत्वपूर्ण सम्पर्कता वाले रूटों में प्राथमिकता के आधार पर यातायात को बहाल करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों से प्रखंडों को जोड़ने वाले मार्गों पर यातायात का परिचालन सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: