बिहार और समाज के विकास के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरुरी: वर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अगस्त 2017

बिहार और समाज के विकास के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरुरी: वर्मा

women-education-needed-manju-verma
भागलपुर 05अगस्त, बिहार की समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने आज कहा कि प्रदेश और समाज के विकास के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरुरी है, तभी वे स्वालंबी हो सकती हैं। श्रीमती वर्मा ने जिले के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और परिवार की उन्नति के लिए महिलाएं आगे बढ़ कर पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं । महिलाओं के शिक्षित होने से ही राज्य और देश तेजी से प्रगति कर सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार कटिबद्ध है और इस दिशा में कई कारगर कदम भी उठा रही है। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि आज महिलाएं नि:संकोच आगे आयें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर देश में एक मिसाल कायम की है जिससे एक ओर समाज में खुशहाली आई है तो वहीं दूसरी ओर आम लोग अच्छे से जीवन जी रहे हैं। श्रीमती वर्मा ने कहा कि हर तबके की महिलाओं के कल्याण के लिए कई सरकारी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है और इससे लाभान्वित महिलाएं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: