बागपत नाव दुर्घटना में 20 शव बरामद, लापता लोगाें की तलाश जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

बागपत नाव दुर्घटना में 20 शव बरामद, लापता लोगाें की तलाश जारी

20-bodies-recovered-in-baghpat-boat-crash-seeking-missing-people
बागपत 14 सितम्बर, उत्तर प्रदेश में बागपत कोतवाली क्षेत्र के कांठा गांव के पास यमुना में नाव हादसे में 13 महिलाअों समेत 20 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक घायल हो गये। घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई गई है । गंभीर रुप से घायलों को मेरठ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सरकारी सूत्रों ने इस हादसे में मृतकों की संख्या 20 बताई है जबकि गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार यह संख्या 22 है। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गये हैंं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख: व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज शाम यहां बताया कि कांठा गांव 35-40 लोग नाव से यमुना नदी पार करके खेतों में मजदूरी करने के लिये हरियाणा जा रहे थे। सुबह लगभग पौने सात बजे नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें 13 महिलाएं और सात पुरूषों की मृत्यु हाे गयी। श्री अजय कुमार ने बताया कि गम्भीर रुप से घायल 11 लोगों में से नौ को उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया है जबकि दो लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। गोताखोर उन्हें खोजने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि नाविक रिजवान की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने तीन मृतकों के शव दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रखकर मुआवजे की मांग शुरु कर दी थी। गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था, जिसमें बागपत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तथा एक महिला आरक्षी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। भीड़ ने उपजिलाधिकारी(एसडीएम) बागपत सदर के वाहन के शीशे तोड़ दिये और महिला हेल्प लाइन की गाड़ी में आग लगा दी। श्री कुमार का कहना है कि सभी मृतक काठा गांव के ही रहने वाले हैं। हादसे में मारे गये लोगों में इलियास (55) सुनील (60) रामपाल (52)श्रीमती नजीरन (55) मनीष (42)श्रीमती राजो (42) श्रीमती जेवुदा (55) तेजपाल (45) श्रीमती संतरा(55) अनिल (20)भोनी (17)श्रीमती श्यामवीरी (32) श्रीमती रेखा(35) सबिता (19)श्रीमती रामवीरी (30)श्रीमती सोहनवीरी (55)कागज (16) समा (20) और मोहसीना (20) शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: