बिहार : बी॰एच॰यू॰ की छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज के खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने निकाला मशाल जुलूस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 सितंबर 2017

बिहार : बी॰एच॰यू॰ की छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज के खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने निकाला मशाल जुलूस

  • कुलपति को बर्खास्त करने की मांग, पूरे देश में छात्राओं के समर्थन में जोरदार आंदोलन का आह्वान।

aisf-protest-for-bhu-lathi-charge-in-patna
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेण्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के छात्र-छात्राओं ने आज पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बी॰एच॰यू॰ की छात्राओं के ऊपर दमन के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया एवं छात्राओं के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त की। आज शाम 6ः00 बजे पी॰यू॰ गेट से हाथ में मशाल, तख्तियां एवं झण्डों के साथ ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्र-छात्राओं ने अशोक राजपथ मार्च किया। मशाल जुलूस शहीद भगत सिंह चैक पर पहुंचकर सभा मेें तब्दील हो गया। जहाँ बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त आम जनता ने भी बी॰एच॰यू॰ छात्राओं का समर्थन किया। सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि आधी रात को छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज शर्मनाक है। छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद उपजे आक्रोश को बदनाम करने में ही बी॰एच॰यू॰ प्रशासन अपनी ऊर्जा लगा रहा है। छात्राओं के आंदोलन की वजह से प्रधानमंत्री के काफिले के रूट को मोड़ा गया लेकिन चन्द कदम की दूरी पर प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मौजूद रहे। छात्राओं के बीच आने की बात तो दूर बयान देना भी उचित नहीं समझा। छात्राआंे के बहादुराना संघर्ष को सलाम करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश मंे छात्रों के अलावे आम अवाम इस संघर्ष में साथ हैं। सभा की अध्यक्षता करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ जिला अध्यक्ष राजीव किशोर ने बी॰एच॰यू॰ के कुलपति के गैर-जिम्मेदाराना बयान की निन्दा करते हुए नैतिकता के आधार पर कुलपति की बर्खास्तगी की मांग की। मोदी-योगी महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन असलियत आज सबके सामने है। मशाल जुलूस में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सह सचिव रणजीत पंडित, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार, जिला सह सचिव विकास कुमार, प्रतिभा कुमारी,  प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान, तौसीक आलम, आनन्द कुमार, विमल, प्रशांत, राजेश, सुमन, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: