भाजपा समाज को जाति के अाधार पर बांट रही है : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

भाजपा समाज को जाति के अाधार पर बांट रही है : राहुल गांधी

bjp-is-dividing-the-society-on-the-basis-of-caste-rahul
नांदेड, महाराष्ट्र, 08 सितंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार की आज आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज को जाति के आधार पर बांट रही है लेकिन कांग्रेस ऐसा करने नहीं देगी, श्री गांधी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एवं सांसद अशोक चव्हाण द्वारा नये मोंधा इलाके में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने 30 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसानों को सुरक्षा और नवयुवकों को रोजगार देने के वादे को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा,“यह तो ‘सूट-बूट’ की सरकार है।” श्री गांधी ने देवेन्द्र फडनवीस सरकार की भी आलोचना करते हुए कहा कि उसने किसानों से ऋण माफ करने का वादा पूरा नहीं किया। 33 हजार करोड़ रूपये ऋण माफ करने का वादा किया था जबकि सिर्फ 5000 करोड रूपये का ही ऋण माफ किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दबाव के कारण ही राज्य सरकार को किसानों का ऋण माफ करना पड़ा। उन्होंने कहा,“ केन्द्र सरकार विमुद्रीकरण और जीएसटी के जरिए आम लोगों को परेशान कर रही है। श्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने टाटा कंपनी को गुजरात में नैनो कार की फैक्ट्री लगाने के लिए 65 हजार करोड रूपये दिये थे लेकिन आज कितनी नैनो कार दिखती हैं।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा,“सरकार किसानों की रक्षा करने के लिए तैयार नहीं है। विमुद्रीकरण के समय श्री मोदी ने इससे कालाधन निकालने की बात कही थी लेकिन अब तक कोई कालाधन नहीं मिला। सकल घरेलू उत्पाद दर निचले स्तर पर पहुंच गया और जीएसटी के कारण छोटे व्यापारियों का व्यापार बंद हो गया। श्री मोदी ही जनता के नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं।” “मेक इन इंडिया” के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत में उत्पाद बनाने की बात करते हैं लेकिन चीन के उत्पाद से बाजार अटा-पड़ा है। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि युवकों को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है। केन्द्र सरकार के खिलाफ धीरे -धीरे लोगों का गुस्सा बढ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारधारा से बचा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: