भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन को महारत्न का दर्जा मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन को महारत्न का दर्जा मिला

bpcl-maharatn
मुंबई,13 सितंबर, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है और बीपीसीएल महारत्न के रूप में सम्मानित की जाने वाली अाठवीं कंपनी बन गयी है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डी राजकुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कंपनी ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट परिणाम देने का अपना रूझान कायम रखा है। उन्होंने कहा,“भविष्य को ऊर्जाशील बनाना और भारत के विकास की कहानी में शामिल होना किसी भी कंपनी की आकांक्षा होती है और हमें यकीन है कि निकट भविष्य में हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। ” उन्होंने कहा कि बीपीसीएल ने 2016-17 के दौरान 8039़ 30 रुपये उच्च स्तरीय शुद्ध लाभ अर्जित किया और कंपनी के बाजार पूंजीकरण ने 100000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार किया है। इसके साथ ही वर्ष 2016-17 के दौरान प्रति शेयर, अर्जन 61़ 31 रूपये रहा जाे कि कंपनी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है। कंपनी ने इस वर्ष 325 प्रतिशत लाभांश घोषित किया है। वर्ष 2016-17 के दौरान प्रति दो शेयर पर एक शेयर के अनुपात में जुलाई 2017 में बोनस शेयर जारी किया था जो लगातार जारी दूसरा बोनस है। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल अगले पांच सालों में रिफाइनिंग और विपणन अवसंरचना के विकास पर जोर देते हुए अपनी मजबूत निवेश योजनाओं को जारी रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: