सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2017

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज

cbi-fast-investigation-on-srijan
भागलपुर 15 सितंबर, बिहार के चर्चित अरबों रुपये के भागलपुर सृजन घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुये इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए आज जिला न्यायाधीश से संपर्क किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जेल में बंद इस घोटाले के आरोपियों के संबंध मे एवं उससे पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने जिला न्यायालय जाकर वर्त्तमान रिकाॅर्ड और जेल के दस्तावेजो से तिथिवार जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले से जुड़े कई सरकारी विभागों के करीब 75बैंक खात़ों पर रोक लगाई गई हैं, जिनमें 30 खाते सृजन महिला विकास समिति के ही हैं। सीबीआई ने इन सभी खात़ों के लेनदेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि इन्हीं खात़ों के द्वारा विभिन्न विभागों की सरकारी राशि सृजन के खाते में और वहां से कई दिग्गज लोगों, बिल्डरों और अधिकारियों तथा उनकी पत्नी के नाम हस्तांतरित हुए हैं। सीबीआई इन सभी पर नजर रखे हुए है। सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय के हिसाब का लेखाजोखा का काम तेजी से कराया जा रहा है। इस दौरान कई प्रखंडों मे सृजन घोटाला से जुड़े करीब 50 करोड़ रुपये सरकारी राशि के गबन का खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि भागलपुर सृजन घोटाले का दायरा बढ़ता जा रहा है और इस कड़ी में जिला नजारत समेत कई विभागों और प्रखंड की सरकारी राशि के गबन मे और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सीबीआई ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: