ओशो ट्रस्ट से जुड़े कोष की जांच में सीबीआई बने प्रतिवादी : बंबई उच्च न्यायालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

ओशो ट्रस्ट से जुड़े कोष की जांच में सीबीआई बने प्रतिवादी : बंबई उच्च न्यायालय

cbi-opponent-in-osho-trust-investigation-bombay-high-cvourt
मुंबई, 12 सितंबर, बंबई उच्च न्यायालय ने ओशो रजनीश ट्रस्ट के कोष से जुड़ी कथित धोखाधड़ी और अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग संबंधी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय एजेंसी को भी इस मामले में प्रतिवादी बनाने का आज निर्देश दिया। पुणे के रहने वाले योगेश ठक्कर ने पिछले वर्ष उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन के न्यासियों ने आध्यात्मिक गुरु की वसीयत में उनके हस्ताक्षर में धोखाधड़ी की थी। पुणे पुलिस में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि ठक्कर का दावा है कि पुलिस की जांच में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। न्यायमूर्ति आर वी मोरे और न्यायमूर्ति साधना जाधव की खंडपीठ ने ठक्कर के वकील प्रदीप हवनूर से सीबीआई और केंद्र सरकार को मामले में प्रतिवादी बनाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: