बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की।

cpi-bihar-condemn-gauri-lankesh-murder
पटना, 09 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल ने कन्नड़ की मषहूर पत्रकार गौरी लंकेष की गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि देष में असहिष्णुता का ऐसा माहौल सिलसिलेवार ढ़ंग से बनाया गया है कि उसकी अभिव्यक्ति विरोध के स्वर को कुचलने और हत्या की घटनाओं में हो रही है। ज्ञातव्य हो कि गौरी लंकेष कन्नड़ पत्रिका ‘लंकेष पत्रिका’ की संपादक होने के साथ-साथ अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा की पत्र-पत्रिकाओं की प्रखर स्तंभकार भी थीं जिनकी हत्या 5 सितम्बर, को बंगलौर स्थित उिनके आवास में घुसकर कर दी गयी। दिवंगत पत्रकार  काफी दिनों से भाजपा-संघ परिवार के गुर्गों के निषाने पर थी क्योंकि उन्होंने एक भाजपा नेता पर मानहानि का दावा किया था और हिन्दुतववादी आतंक के विरोध में लगातार लिखती रही थीं। एक भाजपा सांसद ने उनके खिलाफ दो मुकदमें भी दर्ज कर रखे थे। भाकपा सचिवमंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेष की हत्या उसी प्रकार की गयी जिस प्रकार पहले गोविंद पनसरे, डाभोलकर और कलबुर्गी सरीखे तर्कवादियों की के गयी थी। उन्होंने समस्त प्रगतिषील, देषभक्त, लोकतांत्रिक और वामपंथी शक्तियों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस प्रकार के सांप्रदायिक फासीवादी कारनामों का विरोध करें । 

कोई टिप्पणी नहीं: