डेरा मुख्यालय तलाशी : महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

डेरा मुख्यालय तलाशी : महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

dera-headquarters-search-important-documents-recovered
सिरसा. 08 सितम्बर, डेरा सच्चा सौदा के यहां स्थित मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आज तलाशी अभियान के दौरान डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में कई कंप्यूटर हार्ड डिस्क, तीन कम्प्यूटर, एक रिकॉडिंग मशीन, ओवी वैन, बिना लेबल की दवाईयां समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए, एक इमारत में बने दो कमरों में रखे कई हार्ड डिस्कों को जब्त कर लिया गया है, इसके अलावा सात हजार रुपए की पुरानी करेंसी एवं 12 हजार रुपए नई नगदी बरामद की है। इसके कुछ वक्त बाद ही टीम ने एक संदिग्ध लैक्सेस गाड़ी एवं ओ.बी. वैन को भी कब्जे में लिया। दोपहर तक टीम को कुछ संदिग्ध दवाइयां भी मिली। बिना किसी ब्रांड नेम की इन दवाइयों को कब्जे में ले लिया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार तलाशी के दौरा डेरा मुख्यालय में भारी मात्रा में नगदी मिली है तथा मुख्यालय में संदिग्ध स्थानों पर खुदाई भी की जा रही है। एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्रों में भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगाया गया है। मुख्यालय में मीडिया का प्रवेश भी बंद है तथा डेरा समर्थकों को मुख्यालय के आसपास एकत्रित नहीं होने के आदेश दिये गए हैं। हरियाणा सरकार ने तीन दिन के लिए सिरसा जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाएं बंद कर दी हैं। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि यह फैसला सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में चल रहे तलाशी अभियान के कारण लिया गया है ताकि जिले में कोई अफवाह नहीं फैलाई जा सकें। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं की उक्त सभी सेवाएं 10 सितंबर तक निलंबित रहेंगी। पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा मुख्यालय की तलाशी के लिए आदेश दिया था। न्यायालय ने इसके लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए के एस पंवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। उनकी निगरानी में तलाशी अभियान शुरू हुआ। अभियान में अर्धसैनिक बलों के अलावा पुलिस और अन्य कई एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। डेरा मुख्यालय 700 एकड़ में फैला है। उधर, डेरा की प्रवक्ता विपासना इंसा ने कहा कि डेरा ने हमेशा कानून का पालन किया है। उन्होेंने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: