मधुबनी : डीएम एसपी ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का निरक्षण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

मधुबनी : डीएम एसपी ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का निरक्षण किया

dm-sp-mdubani-visited-cm-meeting-place
मधुबनी, 07 सितम्बर; जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री दीपक बरनवाल द्वारा गुरूवार को पण्डौल प्रखंड के सरिसवपाही में आगामी दिनांक-09.09.17 को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महाराज लक्ष्मेश्वर महाविद्यालय में बन रहे हैलीपैड का निरीक्षण कर उपस्थित पदाधिकारियों को हैलीपैड निर्माण स्थल को अधिक समतल करने एवं मैदान को भी समतल करने का निर्देश दिया गया। भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता के द्वारा डी. एरिया, मंच निर्माण, बैरिकेटिंग एवं ड्राॅप गेट निर्माण कार्य कराया जा रहा हैै। तथा सभा मंच सुसज्जा एवं सभा मैदान के मिट्टी भराई का कार्य आयोजक मंडल के द्वारा की जा रही है। हैलीपैड तक पहॅुच पथ का निर्माण एवं माननीय मुख्यमंत्री के प्रवेष करने एवं मंच तक जाने का रास्ता का निर्माण आर.डब्लु.डी. द्वारा कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित तकनीकि पदाधिकारियों को दिये गये कार्यो को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा आयाची डीह का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आयाची डीह के पहुॅच पथ को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा लक्ष्मीश्वर एकेडमी सरिसवपाही में  निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सभा मैदान के तैयारियो के संबंध में जानकारी ली गई तथा कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजक मडंल के सदस्यों के साथ कार्यक्रम के संर्दभ में विचार-विमर्ष पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर/अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, अपर समाहर्ता मधुबनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडौल एवं अंचल अधिकारी, पंडौल एवं कार्यक्रम मंडल के सदस्यगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: