फर्जी बीपीएल कार्ड रखने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई : रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

फर्जी बीपीएल कार्ड रखने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई : रघुवर दास

fake-bpl-card-will-be-punish-raghuvar-das
चतरा 01 सितम्बर, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) के फर्जी कार्डधारकों को सख्त चेतावनी देते हुए आज कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ खुफिया जांच करवा कर कठोर कार्रवाई की जायेगी। श्री दास ने चतरा जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर की दूर कान्हाचट्टी प्रखंड के कौल्हैया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में कहा, “ जो बीपीएल कार्डधारी गरीबी की अहर्ता पूरी नहीं करते हैं वो अपना कार्ड जल्द से जल्द सरेंडर करें वर्ना राज्य सरकार खुफिया जांच करवाकर फर्जी बीपीएल धारकों पर कठोर कारवाई करेगी।” उन्होंने इस मौके पर चतरा में एक स्टील प्लांट लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि स्टील संयंत्र की स्थापना से इस इलाके में विकास के नये आयाम खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य को विकास, सुशासन एवं लोगों के भरोसे से आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवकों के जरिये लोगों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनवा कर उनके घर तक पहुंचाया जायेगा ताकि गांव के लोगों को प्रखंड एवं अन्य कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।


श्री दास ने कहा कि दिसम्बर 2017 तक झारखंड को उग्रवाद एवं अपराध मुक्त राज्य के रुप में स्थापित कर दिया जायेगा। वहीं, वर्ष 2018 तक हर गांव में बिजली मुहैय्या करा दी जायेगी। इसी तरह वर्ष 2020 तक राज्य के सभी बेघरों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विभागों को जल्द ही ‘डिजिटलाईजेशन’ कर पेपरलेस किया जा रहा है ताकि बिचौलिया एवं घूसखोरी पर लगाम लग सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करीब 223 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें चतरा जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में पावर सब स्टेशन का निर्माण, कई सड़क परियोजनाएं शामिल है। श्री दास ने कार्यक्रम के दौरान फोकस एरिया का समग्र विकास नामक पुस्तक का विमोचन किया। इसके अलावे उन्होंने सखी मंडल के सदस्यों के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया। उन्होंने बेहतर काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों को भी पुरस्कृत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: