मधुबनी : रिवाल्वर दिखा कर गैस कर्मी से लाखों की लुट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

मधुबनी : रिवाल्वर दिखा कर गैस कर्मी से लाखों की लुट

  • पंडौल 7-सकरी स्थित रामशिला में उपचार करते एजेंसी के घायल कर्मी 

gs-agency-looted-in-madhubani
मुख्यमंत्री आगमन के ठीक एक दिन बाकि है | मधुबनी जिला प्रशासन लगता एनएच से सरिसब का दौड़ा कर रही है | जिसके बावजूद दोपहर तीन बजे हथियार के बल पर लुट को अंजाम दे दिया गया | अपराधी इतने बेखौफ थे की हवाई फायरिंग करते भाग निकले | मगर जो भी हो मुख्यमंत्री आगमन से पहले अपराधियों ने लुट की बड़ी घटना को अंजाम दे कर प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है |  सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाज़ार के पास दिन के तीन बजे हुई घटना में पीड़ित दो कर्मी घायल हो गये है | बताया जाता है की रहमानी गैस एजेंसी के दो कर्मी बैंक एजेंसी से सकरी स्थित एसबीआई बैंक के लिए निकले थे | पीड़ित  अजित कुमार व मो जावेद ने बताया कि हाइवे पर पीछे से एक बाइक हम लोगों को रिवाल्वर दिखा कर रोकने  का प्रयास करने लगे | नहीं रुकने पर मेरे बाइक में बगल से ठोकर मार दिया | ठोकर लगते ही हम दोनों एनएच से लुढ़कते हुए निचे जा गिरे | तभी वह लोग गोली चलाते हुए रुपए का बैग छीन कर भाग गये जिसमे 3.5 लाख रुपए थे | पीड़ित अजित कुमार ने बताया कि ट्राफ़ के तीन लाख दस हज़ार थे जबकि 40 हज़ार रूपये बिक्री के बैग में थे | घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार,पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार पहुँच कर जाँच आरम्भ कर दिया | घायलों का उपचार रामशिला हेल्थकेयर के जारी है | घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है | एजेंसी के प्रबंधक अयाज़ महमूद रूमी ने बताया की घटना तीन बजे के करीब हुई जिसके बाद एजेंसी के अन्य कर्मी ने मुझे जानकारी दिया | जिसके बाद मैंने पुलिस से संपर्क की घटना की जानकारी दी | थोरी ही देर में डीएसपी  पुलिस बल के साथ पहुँच कर जाँच शुरू कर दिया है | दोनों कर्मी सुरक्षित है जबकि साढ़े तीन लाख रुपए लुट लिए गये | विरोध में शुक्रवार को एजेंसी बंद रहेगा |

कोई टिप्पणी नहीं: