सीतारमण, गोयल, प्रधान को मिली अहम जिम्मेदारी,उमा से छिनी गंगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

सीतारमण, गोयल, प्रधान को मिली अहम जिम्मेदारी,उमा से छिनी गंगा

important-responsibility-for-sitharaman-goyal-pradhan
नयी दिल्ली. 03 सितम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के कामकाज और महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए मंत्रिपरिषद में आज बड़ा फेरबदल अौर विस्तार करते हुये नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ कुछ पूर्व नौकरशाहों को अहम दायित्व सौंपा है। श्री मोदी ने बहुप्रतीक्षित फेरबदल में सरकार में अच्छा काम कर रहे मंत्रियों को पुरस्कृत करते हुए श्रीमती सीतारमण को रक्षा मंत्री तथा श्री गोयल को नया रेल मंत्री मंत्री बनाया है जबकि श्री गडकरी को मौजूदा मंत्रालयों के साथ साथ जल संसाधन ,नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भी सौंपा है। श्री प्रधान को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय केे साथ कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय दिया गया है । इस फेरबदल में श्रीमती सीतारमण, श्री गोयल अौर श्री प्रधान के साथ ही श्री मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और उन्हें अल्पसंख्यक मंत्रालय में ही रखा गया है। लगातार दो रेल दुर्घटनाओं के बाद रेल मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले श्री सुरेश प्रभु को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय सौंपा गया है जबकि सुश्री उमा भारती को जल संसाधन , नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय से हटाकर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: