विचारधारा थोपने से देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति : गुलाम नबी आजाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

विचारधारा थोपने से देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति : गुलाम नबी आजाद

imposing-ideology-in-country-creates-civil-war-like-situation-azad
लखनऊ, 13 सितम्बर, कांग्रेस नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर देश में एक विचारधारा थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है इंदिरा गांधी प्रतिष्टान में आयोजित इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर और पार्टी महासचिव एवं उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और उनकी उपलब्धि के बारे में याद दिलाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश पर अपनी विचारधारा थोप रही है इससे देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बलिदान को याद करते हुए श्री आज़ाद ने कहा कि देश 'युद्ध' जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। यह लड़ाई चीन या पाकिस्तान से नहीं है बल्कि विचारधारा की लड़ाई है जो जबरन लोगों पर थोपी जा रही है। श्री आजाद ने कहा कि दो प्रकार के विचारों के बीच युद्ध प्रक्रिया देश में चल रही है। सामाजिक ढांचे को बचाने के लिए देश में विचारों की लड़ाई चल रही है। कुछ लोग समाज में विभाजन की राजनीति कर रहे हैं। देश की कीमत पर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: