झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितम्बर

राष्ट्र सेवा का भाव ले सतत सक्रिय रहे - श्री सिंह
  • उप्र परिवहन मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने झाबुआ - आलीराजपुर भाजपा संगठन की ली महत्वपूर्ण बैठक

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी सभी वर्ग की पार्टी है , इस विशाल संगठन के कारण देश सदैव सुरक्षित रहेगा।यहाँ समर्पण का विशेष महत्व है , किसी प्रकार की चाह के बिना राष्ट्र सेवा का भाव लेकर सतत सक्रिय रहे।आदिवासी कमजोर नहीं है , उनमें अद्भुत नेतृत्व क्षमता है , संगठन नेता बनाने में सहयोग करता है लेकिन अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय कार्यकर्ता को ही देना होता हैं।सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनता से सतत जीवन्त संपर्क बनाए रखे।राष्ट्र सेवा के साथ हम देश को टूटने और पीटने नहीं देंगे। उक्त प्रभावी विचार उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मेघनगर में भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में व्यक्त किए। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया श्री सिंह भाजपा केंद्रीय संगठन के निर्देश पर झाबुआ - रतलाम लोकसभा निर्वाचन क्षैत्र के दो दिवसीय प्रवास के तहत 9 सितम्बर को झाबुआ जिला प्रवास पर रहे।इस अवसर पर लोकसभा क्षैत्र के दो जिलो झाबुआ और आलीराजपुर के भाजपा संगठन की संयुक्त बैठक का आयोजन मेघनगर स्थित बाफना कॉलेज परिसर में किया गया। यहाँ क्षेत्रीय विधायको सहित विभिन्न स्तरीय  पदाधिकारियों की बैठको के अनेक सत्र रखे गए।जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षैत्र में भाजपा  संगठन की गतिविधियों और विस्तार से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर विचार - विमर्श के साथ श्री सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व झाबुआ जिला प्रभारी श्रीमती रंजना बघेल , संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा , झाबुआ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व आलीराजपुर जिला प्रभारी श्री ओम सोनी , आलीराजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल , विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , सुश्री निर्मला भूरिया , श्री कलसिंह भाबोर , श्री नागरसिंह चैहान , श्री माधौसिंह डावर सहित लोकतंत्र सेनानी , वरिष्ठ कार्यकर्ता , समस्त जिला पदाधिकारी ,  मण्डल अध्यक्ष , मीडिया , आई टी सेल व सोशल मीडिया पदाधिकारी उपस्थित थे।



’कलाल समाज के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव सम्पन’ ’ढाडमचंद बने अध्यक्ष’

jhabua news
झाबुआ।  झाबुआ- अलीराजपुर मेवाड़ा कलाल समाज के चुनाव संम्पन्न हुए।  3 दशक के बाद होने वाले चु नाव में ऐतिहासिक  उपस्थिति दर्ज के साथ संवैधानिक रूप से चुनाव सम्पन्न हुए । इस चुनाव मे झाबुआ- अलीराजपुर मेवाड़ा कलाल समाज मे विभाजित 14 वार्डो के पार्षद नामांकन पत्र वापसी दिनांक 30 अगस्त को वार्ड 1 के पार्षद के रूप में शंकरलाल सोलंकी, 2 जगदीश बसेर,3 अम्बालाल भटेवरा, 4 अरुण मेलिवार, 5 पुरषोत्तम सोलंकी,6 नीरज  सोलंकी 7 मुकेश चैहान, 8 डिमपेश पडियार,9 धन्नालाल बसेर,10 भूपेंद्र भानपुरिया, 11 देवकुमार पडियार, 12 शंकरलाल भटेवरा ,13 नन्दलाल चैहान, 14 गोपाल कृष्ण चैहान  निर्विरोध मनोनीत हो चुके थे। जिसकी घोषणा चुनाव प्रभारी द्वारा की गई। समाज के अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी के बीच मे मुकाबला था, जिसमे ढाडमचंद लोदावरा  ने अपने प्रतिद्वंदी जयंतीलाल बसेर को 181 मतो से हराकर जीत दर्ज की। चुनाव प्रभारी जीवनलाल पडियार ने बताया कि सुबह 10 बजे तय समय से मतदान शुरू हुआ जिसकी पुर्व से  संवैधानिक रूप से पूरी पारदर्शिता के साथ 5 बूथ बनाकर मतदान कक्ष में सीसी कैमरे लगाकर चुनाव व्यवस्था विधिवत  रूप से की गई , पीठासीन अधिकारी अशोक चैहान के साथ ही चुनाव अधिकारी 1व 2 के रूप में रमेश भटेवरा, नैना भटेवरा,मनोहर बसेर , संतोष बसेर , महेंद्र भानपुरिया , देवेंद्र बसेर ,राकेश भानपुरिया, कमलेश बसेर , महेश चैहान,,, आदि ने चुनाव सम्पन्न करवाने में विशेष योगदान दिया जिन्होंने अपने अनुभव से चुनाव मतदान करवाए । समाज के ऐतिहासिक चुनाव में सभी 21 वर्ष से अधिक महिला व पुरुषों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया। समाज के सचिव ऐजनलाल भानपुरिया ने बताया कि मतदान 10 बजे शुरू होकर तय समय अनुसार 3 बजे तक मतदाताओ का आना जारी रहा । कुल 14 वार्डो के 1244 मतदाताओं में से 870 ने  समाज द्वारा आयोजित इस विशाल यज्ञ में अपनी मताहूती दी। जिसमे 9 वोट रिजेक्ट होकर जयंतीलाल बसेर को 340 व  ढाडमचंद लोदावरा ने521 मत हासील कर  जीत हासिल की जिसकी विधिवत घोषणा चुनाव प्रभारी जीवनलाल पडियार द्वारा की गई। इस  अवसर पर मुख्य भामाशाह के रूप में समाज के लिए भोजन की  व्यवस्ता पुरषोत्तम सोलंकी ने की । लोदावरा की जीत के बाद प्रतिद्वंद्वी जयंतीलाल बसेर के साथ उपस्थित समाजजन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दे कर समाज के लिए आगामी 3 वर्षों में समाज का अग्रणी विकास करने की उम्मीद जताई । श्री बसेर ने कहा कि में सदैव समाज विकाश के लिए अपना पूरा सहयोग  पूरी टीम को प्रदान करूँगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने समाज का आभार मानकर जिस विश्वाश के साथ जीत दिलाई उसी विश्वाश के साथ मे 24 घंटे समाज की सेवा के लिए खड़ा रहूंगा, कहते हुए कहा कि मेरा  उद्देश्य समाज की सेवा करना है, समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना के साथ समाज मे  एकरूपता लाना ही मुख्य उद्देश्य है। 
उत्‍तरप्रदेश के परिवहन मंत्री द्वारा झाबुआ में दिये गए बयानों पर जिला कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति

झाबुआ । भाजपा के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता, पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्‍योतिरा‍दित्‍य सिंधिया की कांग्रेस की समर्पित परंपरागत संसदीय सीटों के लिए नियुक्‍त उत्‍तरप्रदेश के परिवहन मंत्री स्‍वतंत्र सिंह के झाबुआ प्रवास के दौरान मिडिया को दिये गए वक्‍तव्‍य पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कडी आपत्ति लेते हुए उन्‍हें अपने बयान वापस लेने की मांग की है। परिवहन मंत्री ने मिडिया के सांसद कांतिलाल भूरिया के विरूद्ध जो ओछी बयानबाजी कर अपने आपको झाबुआ जिले में अपनी ओछी व छिछोली मानसिकता का ही परिचय दिया है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संयुक्‍त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जो व्‍यक्ति उत्‍तरप्रदेश के काल्‍पी विधानसभा क्षेत्र के वर्ष 2012 में संपन्‍न हुए विधानसभा चुनाव बतौर भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में अपनी साख व जमानत भी नहीं  बचा सका हो जो प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से उनकी नजदिकीयां होने के कारण वर्ष 2015 में नियुक्‍त प्रभार वाले प्रदेश बिहार-विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार करा चुका हो और वर्ष 2017 में उत्‍तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में पराजय के भय से चुनाव लड़ने की हिम्‍मत न जुटा पाया हो वह इन कांग्रेस के दिग्‍गजों का सामना कौनसी शक्ति के बल पर करेगा। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा के तथा कथित नेता सत्‍ता के मद में चुर होकर अर्नगल व बैसिरपैर की बयानबाजी पर उतर आये है उन्‍हें न तो राजनीति का ज्ञान है और न ही क्षेत्र की राजनैतिक स्थितियों का। वे केवल भाजपा के चाटुकार नेताओं जो स्‍चयं तो कोई बयान बाजी नही करते है केवल अपना स्‍वार्थ सिद्ध करने के लिये उत्‍तरप्रदेश के परिवहन मंत्री को मन घंडंत सुचनाएं देकर ऐसी ओछी व निम्‍न कोटी की बयान बाजी करवाकर केवल अपनी टीआरपी बडान के में विश्‍वास करते है। उन्‍हें न तो आम जनता से कोई लेना देना है। सांसद कांतिलाल भूरिया जो इस संसदीय क्षेत्र के विकास पुरूष है तथा राष्‍ट्रीय स्‍तर के आदिवासी नेता है। ऐसे में स्‍वतंत्र सिंह द्वारा दिये गए बयान हास्‍यास्‍पद लगते है। जिला कांग्रेस ने स्‍वतंत्र सिंह को भूरिया जी से माफी मांगकर अपने वकतव्‍य वापस लेने की मांग की है अन्‍यथा जिला कांग्रेस उन्‍हें काले झंडे दिखाएगी।



छत के कवेलु हटाकर घर मे उतरा किया जबरन बलात्कार 

झाबुआ। फरि. नेे बताया कि अपने घर में साई थी कि आरोपी सेरा पिता जानिया कटारा निवासी पांचखेरिया ने फरि. के घर के उपर से कवेलू हटाकर अंदर घुस गया व फरि. का मुंह दबाकर जान से मारने कि धमकी देकर जबरन खोटा काम किया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 292/17 धारा 376(2)(एन),450,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कुल जारही लडकी से छेड़छाड़ 
  
झाबुआ । फरि. ने बताया कि स्कूल जा रही थी कि आरोपी बबलू पिता गणपत प्रजापत व हीतेश निनामा निवासी गण थांदला ने मोटर सायकल लेकर आये व आरोपी बबलू ने मुझसे शादी क्यों नही करती कहकर बुरी नियत से हाथ पकड़ा, व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 429/17 धारा 354-ए,506,34 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । आरेापी पप्पु पिता हेमराह गवली उम्र 48 साल निवासी झाबुआ को अवैध रूप से हारजीत पैसों का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड पेन व नगदी 1350/-रू0 जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 710/17 धारा 4-क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

किराना दुकान मे चोरी 
  
झाबुआ । फरि. मनोज पिता शंकरलाल भटेवरा उम्र 30 साल निवासी नौगांवा ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने फरि. की किराना दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे व पुरानी टीवी, किराना सामान व नगदी 5000 रू. चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रंमाक 430/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: