झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर

रेलवे के जनरल मेनेजर के साथ एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक इंदौर में संपन्‍न
  • सांसद कांतिलाल भूरिया ने संसदीय क्षेत्र की विभिन्‍न रेल परियोजनाओं को लेकर जनरल मेनेजर से की विस्‍तृत चर्चा

jhabua news
झाबुआ । रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया की रेलवे के जनरल मेनेजर के साथ एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक आज इंदौर में संपन्‍न हुई जिसमें भूरिया ने रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, डुंगरपुर, बांसवाडा रेलवे परियोजनाओं के कार्य की प्रगति के संबंध में उनसे जानकारी मांगी। उन्‍होने कहा कि इन रेलवे परियोजनाओं के कार्य की वर्तमान में क्‍या प्रगति है तथा भूमि अधिग्रहण के कार्य कितने किलोमीटर तक हुआ है एवं मुआवजा राशि वितरण की प्रक्रिया भी कहां तक पहुंची। कितनी छोटी एवं बड़ी पुलियाओं का निर्माण कार्य चल रहा है एवं कितनी पुलियाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्‍त कार्यों की विस्‍तृत जानकारी भूरिया जी ने बैठक में जनरल मैनेजर से मांगी। उन्‍होनें दाहोद-झाबुआ-इंदौर निर्माणधिन रेल लाईन परियोजना के संबंध में भी जनरल मेनेजर से पूछा। इंदौर-धार-झाबुआ-दाहोद-छोटा उदयपुर, झाबुआ-पिटोल, फतेपुरा-अमलवानी, अमलवानी-उमरकोट, सागोर-गुणावद, गुणावद-धार कार्यों को पूर्ण करने के लिए उन्‍होने रेलवे से समय सीमा निर्धारित करने को कहा। कतवारा-दाहोद रेल परियोजना हेतु भूमि का अधिग्रहण गुजरात राज्‍य द्वारा होने के कारण उसकी क्‍या प्रगति हुई इस बारे में भी उन्‍होनें जनरल मेनेजर से विस्‍तृत चर्चा की। झाबुआ-सरदारपुर के मध्‍य सर्वे कार्य 6 माह में पूर्ण हो जाना चाहिए था किंतु यह कार्य भी आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हुआ इस पर भी सांसद कांतिलाल भूरिया ने जनरल मैनेजर से नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही पूर्ण करने की बात कही। पिछली 4 मिटिंगो में रतलाम-मेघनगर, बामनिया, थांदला रोड़ के स्‍टेशनों पर विभिन्‍न ट्रेनों के ठहराव एवं ट्रेनों के समय परिवर्तन एवं वलसाड-दाहोद इंटरसिटी को रतलाम तक बडाये जाने के संबंध में भी सांसद द्वारा प्रस्‍ताव पेश दिए गए थे उन प्रस्‍तावों पर भी श्री भूरिया ने जवाब मांगा साथ ही भूरिया ने नई ट्रेन चालु करने के संबंध में जनरल मेनेजर से कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा इंदौर व्‍याहा बडनगर रतलाम से नई दिल्‍ली दुरंतो एक्‍सप्रेस तथा रतलाम-इंदौर के मध्‍य 8 जोडे मेमों चलाने की मांग की गई थी वो भी यथावत है। जनरल मनेजर ने आश्‍वासन दिया है कि आपकी सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए निश्चित समयावधि में पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है एवं सभी परियोजनाओं को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उक्‍त जानकारी जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने दी।


बिना स्वच्छता , अच्छा स्वास्थ्य पाना मुश्किल - प्रदेश संयोजक श्री डामोर
  • भाजपा झाबुआ ग्रामीण मण्डल ने समारोह आयोजित कर नव मनोनीत प्रदेश संयोजक श्री डामोर का किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। व्यक्ति , समाज और देश के विकास में स्वच्छता का विशेष महत्व हैं।बिना स्वच्छता के किसी भी तरह के विकास को पूरा नहीं कहा जा सकता है।कहते हैं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता हैं और स्वस्थता बिना स्वच्छता के सम्भव नहीं।हमारे यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा हे स्वच्छता अभियान ना केवल हमारे प्रदेश और देश में बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा और कार्य का विषय बन गया हैं।नियमित जारी अभियान के अलावा आगामी 17 सितम्बर मोदी जी के जन्मदिन से अगले 10 दिनों तक यह अभियान सत्ता - संगठन और प्रशासन , हर स्तर पर मनाते हुए पंचायत स्तर तक जोरशोर से मनाया जाएगा। जिसमें संगठन और सम्पूर्ण समाज की सहभागिता होगी। उक्त विचार स्वच्छ भारत अभियान कमेटी के नव मनोनीत प्रदेश संयोजक श्री कल्याणसिंह डामोर ने अपने स्वागत समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। गौरतलब हैं की भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामविचार नेताम की सहमति से स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री यशवंतसिंह दरबार ने उक्त कमेटी का गठन कर श्री डामोर को प्रदेश संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया भाजपा झाबुआ ग्रामीण मण्डल द्वारा स्थानीय सुखदेव विहार कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर श्री डामोर का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने कहा यह हम सबके लिए प्रसन्नता और गौरव का विषय हैं की भाजपा संगठन ने हमारे इस आदिवासी अँचल के युवा और नेतृत्ववान सक्रिय आदिवासी नेता श्री कल्याणसिंह डामोर को प्रदेश की महती जिम्मेदारी से नवाजा हैं।श्री डामोर हम सबके लिए एक उदाहरण के रूप में उभरे हैं की कैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि का कार्यकर्ता अपने कार्यकौशल , मिलनसारिता , सक्रियता से बड़े दायित्वों को हासिल कर सकता हैं। इस आदिवासी अँचल में अनेक योग्य और कुशल नेतृत्वधारी कार्यकर्ता हैं , जो सतत् सक्रियता के बल पर लगातार आगे आ रहे हैं।संगठन के प्रति सम्पूर्ण समर्पण करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन इसी तरह महत्वपूर्ण जिमेदारियाँ सौंपता है। कई कार्यकर्ता लायक होते हैं तो कुछ ना लायक भी हो जाते हैं लेकिन संगठन उन्हें तब तक नहीं छोड़ता जब तक की वो लायक ना बन जाए , उन्हें लायक बनाने के सारे प्रयास संगठन अंतिम सीमा तक करता ही हैं।उन्होंने कहा आगामी 17 सितम्बर को राणापुर से दस दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान आरम्भ किया जाएगा , जिसके लिए मण्डल स्तरीय संरचना बनाकर कार्य किया जाएगा।विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने श्री डामोर के प्रदेश संयोजक बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे क्षैत्र के लिए गौरव की बात हैं।श्री डामोर प्रदेश सहित अपने क्षैत्र में स्वच्छता को लेकर प्रधानमन्त्री श्री मोदी की संकल्पना को निश्चित ही साकार रूप देंगे। उन्होंने कहा आज से 2 अक्टोबर तक शासन स्तर पर पानी रोको अभियान भी आरम्भ किया गया हैं। जिसमें छोटे - बड़े सभी जल स्त्रोतों पर भावी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य किया जाना आरम्भ किया गया है ताकि आगामी बरसाती मौसम आने तक किसी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े। पूर्णकालिक श्री नविन कुवादे ने प्रदेश संयोजक श्री डामोर को बधाई देते हुए कहा अब आपका कार्य क्षैत्र पूरा प्रदेश हो गया है लेकिन अपने इस आदिवासी अँचल का भी आपको विशेष मार्गदर्शन मिलता रहे। उन्होंने कहा आगामी दस दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान जिले के तीनो भाजपा नेतृत्व वाले नगरीय निकायों में संगठन विशेष रूप से अपने कार्यों को अंजाम देते हुए जनता के बीच एक सशक्त सन्देश देंवे ऐसा प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भावसार , प्रदेश संयोजक श्री डामोर , पूर्णकालिक श्री कुवादे , जिला उपध्यक्ष श्री अजय पोरवाल , भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरु भूरिया मंचासीन और मण्डल महामन्त्री श्री धन्ना डामोर , झाबुआ मण्डी उपाध्यक्ष श्री बहादुर हटीला , ढेकल सोसायटी अध्यक्ष श्री लाला गुंडिया , मण्डल उपाध्यक्ष श्री कमलसिंह डामोर , श्री रामचंद्र भाबोर , श्री लीम्बा मेड़ा , श्री जवान डामोर , श्री मिजिया कटारा , श्री बाबू डामोर , श्री धुमसिंह निनामा , श्री कालिया भूरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।समारोह का सञ्चालन जिला मंत्री श्री गोपाल सिंह पँवार ने किया व आभार भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरु भूरिया ने माना।

श्री भंडारी मालवा श्वेतांबर महासंघ के केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। मालवा मेवाड़ एवं वागड़ प्रांत के करीब 600 से अधिक जैन श्री संघों की एक मात्र प्रतिष्ठित प्रतिनिधि संस्था मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के निर्वाचन में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मालवा श्वेतांबर महासंघ के जिला प्रभारी यषवंत भंडारी को पदोन्नत करते हुए मालवा महासंघ का केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। उनका यह मनोनयन पिछले दिनों आचार्य विष्व रत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के सानिध्य एवं मार्गदर्षन में मालवा-मेवाड़ एवं वागड़ प्रांत के करीब 350 से अधिक श्री संघों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों के मंदसौर में दो दिवसीय महा सम्मेलन के आयोजन के अंतिम दिन हुआ। सम्मेलन के प्रथम दिन विभिन्न श्री संघों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझावों के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें 7 सुझावों को सर्वानुमति से उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा पारित किए गए। सम्मेलन के दूसरे दिन आचार्य श्रीजी की पावन निश्रा में आगामी 3 वर्ष के लिए संस्था का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें इंदौर के श्रेष्ठीवर्य दिलसुखराज कटारिया को पुनः महासंघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं महीदपुर के श्रावक रत्न सेवानिवृत्त प्रोफेसर बाबुलाल आंचलिया को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा आचार्य श्रीजी के मुूखारविन्द से हुई। जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे मालवा महासंघ के जिला प्रभारी यषवंत भंडारी को संघ का अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

पदाधिकारियों ने किया सम्मान
श्री भंडारी ने मनोनयन पश्चात् आचार्य श्रीजी से वाक्षेप डलवाकर आषीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मालवा महासंघ के उपाध्यक्ष एवं मंदसौर संघों के पदाधिकारियों ने श्री भंडारी का तिलक लगाकर,ं माला पहनाकर एवं श्रीफल भेटकर सम्मान कर उन्हें केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर नवरत्न परिवार जिला झाबुआ के अध्यक्ष सुनील जैन, किर्ती जैन, ओंकार पाटीदार रायपुरिया एवं मंगलेष भंडारी, दीपक पटेल बामनिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। श्री भंडारी के मनोनयन पर नवरत्न परिवार झाबुआ, कालीदेवी, रानापुर, थांदला, खवासा, बामनिया, पेटलावद, रायपुरिया, सारंगी, करवड़ के सदस्यों के साथ झाबुआ, कालीदेवी, पारा, रायपुरिया, पेटलावद, थांदला, आदि श्री संघ अध्यक्षों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

बोरी बंधान के लिए जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं आमजन ने किया श्रमदान
  • स्वच्छता ही सेवा एवं पानी रोको अभियान का हुआ शुभारंभ

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा एवं पानी राको अभियान चलाया जाएगा। शासन के इस महत्वाकांक्षी अभियान की शुरूआत आज जिले में पानी रोकने के लिए बोरी बंधान बनाने से की गई। जिले में सभी जनपदों में जल स्त्रोतो के पानी को रोकने के लिए जन सहयोग से बोरी बंधान बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिले के जल स्त्रोतो में पानी रोकने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन ने श्रमदान किया। झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत देवझिरी पण्डा में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, अतिरिक्त सीईओ श्री वास्कले, सीईओ जनपद श्री पी.सी. वर्मा सहित जिला अधिकारी ब्लाक स्तरीय शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने बोरी बंधान के कार्य में श्रमदान ेिकया। ग्राम देवझिरी पण्डा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि सभी लोग गाॅव को साफ रखने में सहयोग करे। इसके लिए ग्राम में निवासरत हर परिवार अपने घर में शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करे। घर से निकलने वाले कचरे को गांव के बाहर नाडेप बनाकर उसमें डाले एवं नाडेप से निकलने वाली खाद का उपयोग फसल उत्पादन के लिए करे। घर से निकलने वाले गंदे पानी का उचित उपयोग हो इसके लिए घर के पास पोषण वाटिका लगाये और घर से निकलने वाले पानी से सब्जियों का उत्पादन करे इससे गांव स्वच्छ रहेगा, मक्खी-मच्छर पैदा नहीं होगे, गंदगी से होने वाली बीमारियां नहीं होगी और गांव सुंदर भी दिखेगा। जल स्त्रोतो के पानी को बेकार बहने से रोकने के लिए बोरी बंधान बनाये और रूके हुए पानी का उपयोग फसल सिंचाई के लिए करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने ग्रामीणों को गाॅव को साफ रखने के लिए समझाईश दी, ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा पूरी करवाने एवं 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह नहीं करने के लिए संकल्प दिलाया। स्वच्छता ही सेवा एवं पानी रोको अभियान का शुभारंभ जिले में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई एवं विधायक तथा अधिकारियों ने देवझिरी पण्डा के बालक आश्रम में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए आमजन जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवको को शपथ भी दिलाई गई।

नगरपालिका परिषद झाबुआ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा एवं पानी रोको अभियान के लिये नगरपालिका परिषद झाबुआ में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री चैहान, अतिरिक्त सीईओ श्री वास्कले, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल सहित आम जन उपस्थित थे।

कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन रोजगार सहायको की संविदा समाप्त
  • सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे ने की कार्यवाही

झाबुआ । मनरेगा अधिनियम के तहत मनरेगा के कार्यो पर कार्यरत मजदूरों का 15 दिवस में भुगतान नहीं करवाने,मनरेगा के पूर्ण कार्यो के शतप्रतिशत एसेट आईडी नहीं बनाने व जीयोटेक नहीं करने, जाॅबकार्ड वेरिफिकेशन शतप्रतिशत नहीं करने, समय-समय पर आयोजित समीक्षा बैठकों में उपस्थित नहीं होने, ग्राम पंचायत स्तर की चाही कई जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं करवाने, ग्राम पंचायत में समय से उपस्थित नहीं होने, समय-समय पर दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने, पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो के समय पर जीयोटेक नहीं होने के कारण हितग्राहियों को द्वितीय व तृतीय किश्त जारी नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रभावित होने के कारण सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बडी कार्यवाही करते हुए श्री विजय मुडिया ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुडवास जनपद पेटलावद, श्री अरविंद राठौर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत धोलीखाली जनपद पेअलावद एवं श्री कालुसिंह सवराय ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तारखेडी जनपद पेटलावद की संविदा सेवा तत्काल समाप्त कर दी है।

कलेक्टर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान क¨ सफल बनाने की अपील

झाबुआ । कलेक्क्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिलेवासिय¨ं से अपील की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र म¨दी द्वारा  देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2017  गांधी जयंती तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान क¨ सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहरी अ©र ग्रामीण आवासीय क्षेत्र¨ं, व्यापारिक अ©र अ©द्य¨गिक संस्थान¨ं, शासकीय कार्यालय¨ं तथा निगम-मंडल¨ं के कार्यालय¨ं में विशेष रूप से साफ-सफाई की जाएगी। बाहर श©च करने वाल¨ं क¨ समझाईश देकर र¨कने का प्रयास करे। स्कूल¨ं, महाविद्यालय¨ं अ©र विश्वविद्यालय¨ं में इस अभियान के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2017 तक साफ-सफाई के प्रति  छात्र-छात्राअ¨ं अ©र युवाअ¨ं में जागरूकता उत्पन्न करने के संस्थाअ¨ं में निबंध प्रतिय¨गिता, पेंटिंग प्रतिय¨गिता अ©र अन्य प्रतिय¨गिताएं आय¨जित जाएगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने शासकीय सेवको, आमजन अ©र जन-प्रतिनिधिय¨ं से भी इस अभियान क¨ सफल बनाने का आव्हान किया है।

बच्चो की मूलभूत दक्षताओं के आंकलन हेतु ऐण्डलाइन टेस्ट संपन्न

झाबुआ । बच्चों की मूलभूत दक्षताओं में हुए सुधार का आंकलन करने की दृष्टि से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 2 से 8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट आज 15 सितम्बर 2017 को संपन्न हुआ। इस टेस्ट के आधार पर बेसलाइन टेस्ट के बाद अंतिम जांच मूल्यांकन के परिणामों का तुलनात्मक विश्लेषण कर बच्चों के दक्षता स्तर में सुधार हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किये जायेगे। डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान श्री प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बेसलाइन-एण्डलाइन टेस्ट का उद्देश्य बच्चों की वास्तविक स्थिति को पता कर उनके उपलब्धि स्तर में सुधार करना है, अतः बच्चे जिस भी स्तर पर है, उनका आंकलन कर उन्हें आर.टी.ई. की प्रावधान धारा-24 के अनुक्रम में शाला स्तर पर अपनी कक्षा के अनुरूप निर्धारित दक्षता व कौशल अर्जित करने हेतु स्कूल शिक्षको द्वारा प्रयास किये जायेगे।

कक्षा 12 वी में अध्ययनरत चयनित बालिकाओं की पैरामिलिट्री फोर्स के प्रशिक्षण हेतु आज मेडिकल परीक्षण किया गया
  • 16 सितम्बर को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा

झाबुआ । जिलें में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12 में अध्ययनरत आवेदित बालिकाओं के पैरामिलिट्री फोर्स में सेवाएं देने हेतु कोचिंग हेतु चयन प्रवेश परीक्षा के तहत आज 15 सितम्बर 2017 को बालिकाओ का मेडिकल परिक्षण किया गया। 16 सितम्बर 2017 को प्रातः 06.00 से 08.00 बजे तक फिजिकल टेस्ट एवं अपरान्ह में 12.30 बजे से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 16 सितम्बर को समस्त बालिकाए बस के द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए हवाई पटटी झाबुआ प्रातः 06 बजे शिक्षिकाओं के साथ उपस्थित होगी। फिजिकल टेस्ट पश्चात समस्त बालिकाएॅ बस से अनुसूचित जाति छात्रावास आयेगी तथा भोजन पश्चात शा.उ.मा.वि. रातीतलाई में आयोजित लिखित परीक्षा में दोपहर बाद 12.30 बजे सम्मिलित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: