बिहार : कोयले की किल्लत से कहलगांव एनटपीसी की दो इकाइयों में उत्पादन ठप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

बिहार : कोयले की किल्लत से कहलगांव एनटपीसी की दो इकाइयों में उत्पादन ठप

kahalganon-ntpc-stop-for-coal
भागलपुर 08 सितंबर, बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) सयंत्र में कोयले की किल्लत के कारण 500 मेगावाट की दो इकाइयाें में बिजली उत्पादन ठप हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि 2340 मेगावाट क्षमता वाले इस विधुत सयंत्र मे पिछले एक सप्ताह से जारी कोयला संकट के कारण 500 मेगावाट वाली छठी और सातवीं इकाइयों का परिचालन कल देर रात से बंद कर दिया गया है। दो इकाइयों में उत्पादन बंद होने से सयंत्र की अन्य पांच इकाइयों के द्वारा अभी करीब 1350 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा है जबकि इसकी कुल उत्पादन क्षमता 2340 मेगावाट है। सूत्रों ने बताया कि झारखंड के गोड्डा स्थित इस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड (ईसीएल) की राजमहल परियोजना से पर्याप्त आर्पूति नहीं होने के कारण कहलगांव सयंत्र मे कोयले की किल्लत बनी हुई है। मौजूदा समय में राजमहल परियोजना से प्रतिदिन केवल पांच-छह रैक कोयले की ही आर्पूति हो पा रही है जो इस सयंत्र की सभी सात इकाइयों के परिचालन के लिए पर्याप्त नहीं है। सूत्रों ने बताया कि आर्पूति नहीं होने के कारण यहां कोयले की भंडारण क्षमता घटकर करीब 60 हजार मिट्रिक टन रह गई है, जिससे संयंत्र का विद्यत उत्पादन कार्य केवल दो-तीन दिन ही चल पाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: