कार्ती चिंदरबम की एक करोड से अधिक की परिसंपत्ति और बैंक खाते सील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

कार्ती चिंदरबम की एक करोड से अधिक की परिसंपत्ति और बैंक खाते सील

karti-chindrababam-s-assets-and-bank-account-worth-more-than-one-crore
नयी दिल्ली,15 सितंबर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ती चिदंबरम की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है और कई बैंक खाते सील कर दिए है। ईडी का आरोप है कि कार्ती अपनी ज्यादा से ज्यादा संपत्ति बेचने और कई बैंक खाते बंद करने की तैयारी कर रहा था। इसे देखते हुए उसके बैंक खातों को सील किया गया है। ईडी के अनुसार एयरसेल मैक्सिस कंपनी में विदेशी निवेश की अनुमति 2006 में श्री चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए दी गयी थी। सीबीआई की ओर से इस मामले में विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में कहा गया था कि मारिशस स्थित मैक्सिस की सहयोगी कंपनी ग्लोबल क्म्यूनिकेशन सर्विसेज होल्डिंग ने एयरसेल में करीब 5127 करोड़ रूपए के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से अनुमति मांगी थी। बोर्ड की ओर से इसे अनुमति दे दी गयी थी लेकिन इसे मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाना था लेकिन श्री चिंदबरम ने ऐसा नहीं किया और अपने स्तर पर इसे मामले को निबटा दिया था। ईडी के अनुसार जांच में यह भी सामने आया है कि एयरसेल मामले में बोर्ड से अनुमति के लिए जिस राशि का ब्यौरा दिया गया था वह सही नहीं था। असलियत छुपाने के लिए बोर्ड के समक्ष गलत आंकड़े पेश किए गए थे। हालांकि श्री चिदंबरम ने इन आरोपों से इन्कार किया है। हाल में जारी एक बयान में उन्हाेंने कहा है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की ओर से एयरसेल मैक्सिस में निवेश की जो अनुमति दी गयी थी उसमें नियमों का पूरा पालन किया गया था किसी तरह की अनियमितता नहीं बरती गयी। उनका यहां तक कहना है कि उनके पुत्र को बेवजह इसमें फंसाया जा रहा है। अगर ईडी को कोई पूछताछ करनी है तो वह सीधे उनसे कर सकता है उनके बेटे को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: